लाइव न्यूज़ :

Sandeshkhali Controversy: तृणमूल नेता अजीत मैती को पुलिस ने किया गिरफ्तार, खुद को बता रहे थे 'पाकसाफ'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 26, 2024 12:39 IST

संदेशखाली विवाद में बंगाल पुलिस ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस नेता अजीत मैती को गिरफ्तार कर लिया है।

Open in App
ठळक मुद्देसंदेशखाली विवाद में बंगाल पुलिस ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस नेता अजीत मैती को गिरफ्तार कियापुलिस ने अजीत मैती को बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा किये गये विरोध प्रदर्शन के बाद गिरफ्तार किया हैगिरफ्तारी से पूर्व अजीत मैती खुद को बेकसूर बता रहे थे और अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बता रहे थे

कोलकाता: संदेशखाली विवाद में बंगाल पुलिस ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस नेता अजीत मैती को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अजीत मैती को बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा किये गये विरोध प्रदर्शन के बाद गिरफ्तार किया है।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार गिरफ्तारी से पहले अपने ऊपर लगे आरोपों के बारे में बोलते हुए अजीत मैती ने सोमवार को कहा, ''मैं बार-बार हाथ जोड़कर विनती कर रहा हूं कि अगर मैंने किसी की जमीन या पैसा हड़प लिया है तो पुलिस को लिखकर दे। अगर मुझसे कोई गलती हुई है तो मैं माफी मांगूंगा। अगर मेरे खिलाफ कोई सबूत मिला तो मैं जिम्मेदारी लूंगा।"

हालांकि बीते शुक्रवार को संदेशखाली के बरमाजुर में विरोध प्रदर्शन के बीच ग्रामीणों को अजीत मैत के घर में भी तोड़फोड़ की थी और उन्हें कथिततौर पर चप्पलों से पीटा था। अजित मैती ने दावा किया था कि उन पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अजीत मैती ने कहा था, "मुझ पर हमला किया गया क्योंकि मैं एक टीएमसी नेता हूं। मेरी बाइक को तोड़ दिया गया और उन्होंने मेरी पत्नी पर भी हमला किया। मेरी बेटी की परीक्षा है लेकिन वह डरी हुई है कि हम पर फिर से हमला होगा। हमालवरों ने मेरे एक भंडारण कक्ष में आग लगा दी। वो मेरे बारे में झूठे आरोप लगा रहे थे। जांच होने दीजिए और अगर मैं दोषी हूं, तो पुलिस मुझे गिरफ्तार कर सकती है।''

मालूम हो कि कोलकाता से 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित संदेशखाली टीएमसी नेता शाहजहां और उनके सहयोगियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में उलझा हुआ है। महिलाओं ने टीएमसी नेता के खिलाफ यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के आरोप लगाए हैं। बंगाल में टीएमसी के नेतृत्व वाली सरकार के दो मंत्रियों, पार्थ भौमिक और सुजीत बोस ने शनिवार को उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली का दौरा किया, जबकि कुछ इलाकों में ताजा विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया।

सुजीत बोस ने कहा, “ग्रामीणों के बीच कुछ शिकायतें हैं। उनकी ज़मीनें हड़प ली गईं और उन्हें मछली फार्म में बदल दिया गया। हम आरोपों की पुष्टि कर रहे हैं और उनकी शिकायतों का समाधान किया जाएगा।”

इस बीच एक ग्रामीण ने कहा, ''हमें पुलिस पर किसी तरह का भरोसा नहीं है। वे इतने सालों से आंखें मूंदे हुए हैं और अब हमें शिकायत दर्ज कराने के लिए कहने आए हैं।''

स्थानीय टीएमसी विधायक शाहजहां शेख के परिसरों पर ईडी की छापेमारी के बाद फरार हो जाने के बाद संदेशखाली में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। अपने बचाव में टीएमसी ने कहा है कि वह उस स्थानीय नेता को नहीं बचा रही है जिस पर पश्चिम बंगाल के अशांत संदेशखाली में ग्रामीणों ने "यौन शोषण और जमीन हड़पने" का आरोप लगाया है।

पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने रविवार को कहा, “टीएमसी शाहजहां शेख को नहीं बचा रही है। किसी भी तरह अपराध करने वाले के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है।”

टॅग्स :Trinamoolपश्चिम बंगालकोलकाताkolkata
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारतक्या नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अभिषेक बनर्जी?, 2026 में बन सकते पश्चिम बंगाल सीएम?

कारोबारLPG Prices December 1: राहत की खबर, रसोई गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पटना और चेन्नई में घटे दाम, चेक करें

क्राइम अलर्ट3 माह पहले दोस्ती, रात 9 बजे बस स्टॉप पर इंतजार, 3 लोग कार से आए और जबरन बैठाया, मादक पदार्थ देकर छेड़छाड़, अल्ताफ आलम अरेस्ट और 2 की तलाश जारी

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई