लाइव न्यूज़ :

Sandeshkhali Controversy: "शेख शाहजहां की गिरफ्तारी जल्द ही होगी" तृणमूल सांसद सागरिका घोष ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 28, 2024 09:54 IST

तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा से निर्वाचित सांसद सागरिका घोष ने दावा किया है कि संदेशखाली विवाद के मुख्य आरोपी शेख शाहजहां को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Open in App
ठळक मुद्देसंदेशखाली विवाद के मुख्य आरोपी शेख शाहजहां को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगातृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा से निर्वाचित सांसद सागरिका घोष ने किया दावासागरिका घोष ने कहा कि ममता बनर्जी सरकार इस मामले में तेजी से कार्रवाई कर रही है

नई दिल्ली/कोलकाता: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में तनाव अभी भी बना हुआ है, गिरफ्तारियों और विरोध प्रदर्शनों के बीच राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिमंडल और नागरिक समाज के सदस्य उत्तरी 24 परगना के विवादास्पद संदेशखाली की ओर बढ़ रहे हैं।

इस बीच तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा से निर्वाचित सांसद सागरिका घोष ने बीते मंगलवार को दावा किया है कि इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी शेख शाहजहां को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सागरिका घोष ने कहा कि ममता बनर्जी सरकार इस मामले में तेजी से कार्रवाई कर रही है और आगे भी करती रहेगी।

उन्होंने कहा, "शेख शाहजहां के प्रमुख सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अगर बंगाल सरकार शेख शाहजहाँ को बचाना चाहती थी, तो क्या वह अपने ही प्रमुख सहयोगियों को गिरफ्तार करती और उन्हें सलाखों के पीछे डाल देगी? किसी को नहीं बचाया जा रहा है और कोई नहीं चाहता है कि कोई आरोपी कानून से बचे। टीएमसी और बंगाल सरकार जमीन पर काम कर रही है और यही मानने का कारण है कि शेख शाहजहां को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।''

सगरिका ने आगे दावा किया कि मामले में लोगों की शिकायतें दर्ज की जा रही हैं और उन सभी लोगों को जमीन वापस की जा रही है, जो पीड़ित हैं।

तृणमूल सांसद ने कहा, "बंगाल सरकार संदेशखाली में कार्रवाई कर रही है। सीएम ने कार्रवाई का वादा किया है। सरकार कार्रवाई कर रही है और कार्रवाई जारी रखेगी। अब तक 20 से ज्यादा गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। संदेशखाली में इस वक्त तृणमूल की पूरी टीम कैंप कर रही है। पुलिस जांच चल रही है। दो वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारी जांच कर रहे हैं।''

मालूम हो कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में इस महीने तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता शाहजहां शेख के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन हो रहा है क्योंकि महिलाओं का एक वर्ग टीएमसी नेता द्वारा किए गए कथित अत्याचारों के खिलाफ न्याय की मांग कर रहा है। शेख और उनके करीबी सहयोगियों पर यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने का आरोप लगाया गया है।

संदेशखाली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर जबरदस्ती जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। शाहजहाँ लगातार गिरफ्तारी से बच रहा है और राज्य पुलिस के साथ केंद्रीय एजेंसियां उसका पता लगाने का लगातार प्रयास कर रही हैं।

टॅग्स :Trinamoolपश्चिम बंगालममता बनर्जीMamata Banerjee
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारतक्या नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अभिषेक बनर्जी?, 2026 में बन सकते पश्चिम बंगाल सीएम?

क्राइम अलर्ट3 माह पहले दोस्ती, रात 9 बजे बस स्टॉप पर इंतजार, 3 लोग कार से आए और जबरन बैठाया, मादक पदार्थ देकर छेड़छाड़, अल्ताफ आलम अरेस्ट और 2 की तलाश जारी

क्रिकेटSyed Mushtaq Ali T20: 52 गेंद, 148 रन, 8 चौके और 16 छक्के?, अभिषेक शर्मा से दहला बंगाल, 12 गेंद में फिफ्टी, मोहम्मद शमी ने 24 गेंद में लुटाए 61 रन

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक