नई दिल्ली, 05 अगस्तः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का 'संपर्क फॉर समर्थन' अभियान के तहत विभिन्न जानी-मानी हस्तियों से मुलाकात करने का सिलसिला जारी है। इसी के तहत उन्होंने रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मुलाकात की है। इस दौरार रेल मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद थे।
मिली जानकारी के अनुसार, अमित शाह की मुलाकात दिल्ली स्थित महेंद्र सिंह धोने के घर पर हुई है। मुलाकात करते समय दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी भी मौजूद थे। बता दें, 'संपर्क फॉर समर्थन' अभियान की शाह ने शुरुआत गुरुग्राम में पूर्व थलसेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग के घर पहुंचकर की थी।
माना गया है कि बीजेपी ने इस साल की शुरुआत में लोगों के बीच पार्टी की पकड़ मजबूत करने और समर्थन बढ़ाने के उद्देश्य से इस अभियान की शुरुआत की। वह इस अभियान के जरिए देश भर के नेताओं और मशहूर हस्तियों से मुलाकात कर मोदी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं और पार्टी के लिए समर्थन मांग रहे हैं।
बताया जा रहा है कि 'संपर्क फॉर समर्थन' के तहत बीजेपी के लगभग 4000 नेता और कार्यकर्ता भी इस अभियान के जरिए करीब 1 लाख लोगों से मुलाकात कर समर्थन की अपील करने वाले हैं। बीजेपी इस अभियान के जरिए अपनी आमजन में पकड़ और मजबूत बनाने की कोशिश कर रही है। देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!