समझौता और थार एक्सप्रेस निलंबितः पाक में फंसे गोधरा निवासी 26 लोग वाघा सीमा से भारत लौटे 

By भाषा | Published: August 31, 2019 07:53 PM2019-08-31T19:53:11+5:302019-08-31T19:53:11+5:30

दोनों देशों के बीच रेल सेवाएं निलंबित होने के चलते गुजरात के पंचमहल जिले के गोधरा के करीब 50 लोगों को दो सप्ताह अधिक पाकिस्तान के कराची शहर में ठहरना पड़ा। उनके साथ बच्चे और महिलाएं भी शामिल थीं।

Samjhauta and Thar Express suspended: 26 people stranded in Pakistan returned to India from Wagah border | समझौता और थार एक्सप्रेस निलंबितः पाक में फंसे गोधरा निवासी 26 लोग वाघा सीमा से भारत लौटे 

पाकिस्तान ने रेल सेवाएं निलंबित होने के बाद 15 दिन के लिये बढ़ा दिया था।

Highlightsपाकिस्तान ने पांच अगस्त को भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा वापस लिये जाने के बाद दोनों ट्रेनें निलंबित कर दी थीं।होलिया के परिजन को 16 अगस्त को वापसी के लिये थार एक्सप्रेस में सवार होना था।

भारत-पाकिस्तान के बीच समझौता एक्सप्रेस और थार एक्सप्रेस ट्रेनें निलंबित होने के बाद कराची में फंसे गुजरात निवासी 26 लोग शनिवार को वाघा सीमा के जरिये भारत लौट आए।

उनके संबंधियों ने यहां यह जानकारी दी। दोनों देशों के बीच रेल सेवाएं निलंबित होने के चलते गुजरात के पंचमहल जिले के गोधरा के करीब 50 लोगों को दो सप्ताह अधिक पाकिस्तान के कराची शहर में ठहरना पड़ा। उनके साथ बच्चे और महिलाएं भी शामिल थीं।

पाकिस्तान ने पांच अगस्त को भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा वापस लिये जाने के बाद दोनों ट्रेनें निलंबित कर दी थीं। स्थानीय निवासी अनस होलिया ने कहा कि गोधरा के पर्यटकों के पास कराची में ठहरने के लिये एक महीने का पर्यटन वीजा था, जिसे पाकिस्तान ने रेल सेवाएं निलंबित होने के बाद 15 दिन के लिये बढ़ा दिया था।

होलिया के परिजन को 16 अगस्त को वापसी के लिये थार एक्सप्रेस में सवार होना था। अब वह सोमवार को लौटेंगे 'कराची चैम्बर ऑफ कॉमर्स' से जुड़े एक पाकिस्तानी नागरिक सलीम मुर्शाद ने कहा कि शनिवार सुबह 26 लोगों का समूह लाहौर के जरिये वाघा बॉर्ड पर पहुंचा और अब वे अमृतसर जाएंगे, जहां उन्हें गोधरा लौटने के लिए 'गोल्डन टेम्पल मेल' में सवार होना है। 

Web Title: Samjhauta and Thar Express suspended: 26 people stranded in Pakistan returned to India from Wagah border

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे