लाइव न्यूज़ :

कांग्रेस नेता ने दलितों के भगवाकरण पर जताई चिंता, कहा- आज दलित हिंदुत्व के आकर्षण में हैं

By भाषा | Updated: April 11, 2022 08:19 IST

कांग्रेस के अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक विभागों के राष्ट्रीय समन्वयक राजू ने कहा कि विभिन्न दलित संगठनों को एकजुट होकर एक समेकित शक्ति के रूप में उभरना चाहिए ताकि समुदाय के हितों की रक्षा की जा सके और विभिन्न क्षेत्रों में उनका सही एवं न्यायसंगत दावा सुनिश्चित किया जा सके।

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस नेता ने कहा कि दलितों का भगवाकरण चिंता का विषय है जो हाल में यूपी चुनाव में दिखा।उन्होंने कहा कि विभिन्न दलित संगठनों को एकजुट होकर एक समेकित शक्ति के रूप में उभरना चाहिए।उन्होंने कहा कि आज दलित हिंदुत्व के आकर्षण में हैं जो समाज के लिए अच्छा नहीं है।

नई दिल्ली:कांग्रेस नेता के. राजू ने कहा कि दलितों को बांटा जाना जारी है और उनका भगवाकरण चिंता का विषय है जो हाल में उत्तर प्रदेश चुनाव में दिखा। उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न दलित संगठनों को एकजुट होकर एक समेकित शक्ति के रूप में उभरना चाहिए ताकि समुदाय के हितों की रक्षा की जा सके और विभिन्न क्षेत्रों में उनका सही एवं न्यायसंगत दावा सुनिश्चित किया जा सके।

कांग्रेस के अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक विभागों के राष्ट्रीय समन्वयक राजू ने एक साक्षात्कार में कहा, "दलित एक समेकित शक्ति नहीं हैं और बिखर गए हैं। दलित, जिनके पास कभी लड़ने की सामान्य ऊर्जा थी, आज नयी आकांक्षाएं रख रहे हैं क्योंकि वे शिक्षित हो गए हैं। अब, विभाजनकारी विमर्श भी आ गया है और उन्हें एक समूह के रूप में बिखेर रहा है।’’

उन्होंने कहा कि दलितों को यह महसूस करना चाहिए कि यह उनके हित में है कि उन्हें राजनीतिक दलों के लिए एक समूह के रूप में देखा जाना चाहिए ताकि वे उनके महत्व का एहसास कर सकें। राजू ने उल्लेख किया कि दलितों की आबादी 25 प्रतिशत है।

उन्होंने कहा, "मैं इस बात की पुरजोर वकालत करता हूं कि विभिन्न दलित समूहों का विलय होना चाहिए और उन्हें एक मजबूत राजनीतिक शक्ति के रूप में सामने आना चाहिए।"

कांग्रेस नेता ने कहा, "अगर दलितों में जागरूकता हो तो वे किसी भी चुनाव में परिणाम निर्धारित कर सकते हैं। अगर वे एकजुट हो जाते हैं, तो वे अपने लक्ष्यों को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं।" उन्होंने कहा कि दलितों को अगड़ी जातियों से सीखना चाहिए और अपने भले के विषय को समान ताकत से उठाना चाहिए।

राजू ने यह भी कहा, "दलितों का भगवाकरण हुआ है और यह उत्तर प्रदेश के चुनावों में सामने आया है। दलितों की पहचान आज एक हिंदू के रूप में हो गई है। लेकिन, दलितों को एक दिन इसका एहसास होगा और उन्हें जवाब देना होगा। आज दलित हिंदुत्व के आकर्षण में हैं जो समाज के लिए अच्छा नहीं है।"

यह पूछे जाने पर कि पंजाब में क्या गलत हुआ, जहां कांग्रेस ने दलित नेता चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किया था, लेकिन बुरी तरह हार गई, कांग्रेस नेता ने कहा कि चन्नी सरकार से चार साल पहले दलितों की आकांक्षाओं को पूरा नहीं किया गया।

उन्होंने कहा, "सिर्फ एक दलित मुख्यमंत्री की घोषणा करना ही काफी नहीं है, दलितों के लिए पार्टी के विमर्श को प्रदर्शित करना होगा। दलितों को ऐसी प्रतीकात्मक चीजों पर हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए एक सतत दृष्टिकोण की जरूरत है।"

पूर्व नौकरशाह ने कहा कि दलितों के दृष्टिकोण को साकार करने की लड़ाई को समुदाय को समझने की जरूरत है। हाल के उत्तर प्रदेश चुनाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के प्रयास बेकार नहीं जाएंगे तथा आने वाले दिनों में जब संसदीय चुनाव होगा तो चीजें अलग होंगी।

टॅग्स :कांग्रेसभारतदलित विरोध
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील