लाइव न्यूज़ :

सचिन पायलट ने यूसीसी पर मोदी सरकार को घेरा, बोले- "सरकार ने जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए छोड़ा है यूसीसी का शगूफा"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 9, 2023 13:11 IST

सचिन पायलट ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर बेहद तीखा हमला करते हुए कहा कि महत्वपूर्ण मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए सरकार ने समान नागरिक संहिता का शगूफा छेड़ा है।

Open in App
ठळक मुद्देसचिन पायलट ने यूसीसी को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर किया बेहद तीखा हमलापायलट ने कहा कि किसी ठोस प्रस्ताव के यूसीसी की बात करना ‘हवा में तीर चलाने’ जैसा हैसरकार ने यूसीसी की गुगली जानबूझकर फेंकी है ताकि जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाया जा सके

नयी दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर बेहद तीखा हमला करते हुए कहा कि महत्वपूर्ण मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए सरकार ने समान नागरिक संहिता का शगूफा छेड़ा है। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से नाराज चल रहे सचिन पायलट ने कांग्रेस आलाकमान  द्वारा गहलोत के साथ कराये गये सुलह-सपाटे के बाद मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बेहद तंज भरे लहजे में कहा कि बिना किसी ठोस प्रस्ताव के यूसीसी की बात करना ‘हवा में तीर चलाने’ जैसा है।

उन्होंने कहा, "यूसीसी की गुगली सरकार ने जानबूझकर जनता के बीच फेंकी है ताकि वो उन्हीं जनता से जुड़े जरूरी मुद्दों से ध्यान भटका सकें। लेकिन इसका कोई खास असर होने वाला नहीं है, जनता अपने अधिकारों के प्रति बेहद जागरूक है और वो आने वाले आम चुनाव में सरकार से बेरोजगारी, गरीबी और भुखमरी जैसे मुद्दों पर जरूर जवाब मांगेगी।"

समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए सचिन पायलट ने आरोप लगाया कि सरकार यूसीसी को लेकर अब तक कोई प्रस्ताव या खाका लेकर सामने नहीं आई है, लेकिन वह इसे राजनीतिक टूल के रूप में जरूर इस्तेमाल कर रही है। पायलट ने यूसीसी पर छिड़ी बहस और इस पर कांग्रेस के रुख के बारे में पूछे जाने पर कहा, “समान नागरिक संहिता क्या है, क्या कोई विधेयक आया है, क्या कोई प्रस्ताव आया है, क्या कोई खाका तैयार किया गया है, पता ही नहीं है। यूसीसी के नाम पर अलग-अलग लोग, अलग-अलग दल, अलग-अलग धर्मगुरु अपनी राय दे रहे हैं।”

यूसीसीसके मुद्दे पर पायलट ने अपने सवाल से मोदी सरकार को घेरते हुए कहा, “सरकार का प्रस्ताव क्या है, संसद की स्थाई समिति क्या बोल रही है, क्या संसद में कोई विधेयक आया है, यूसीसी की परिभाषा क्या है?”

सचिन पायलट ने कहा कि बिना किसी ठोस प्रस्ताव के यूसीसी पर बात करना ‘हवा में तीर चलाने’ जैसा है, इस सरकार की आदत है शगूफे छोड़ने की। इस बार उन्होंने यूसीसी का शगूफा छेड़ा है। कांग्रेस नेता ने कहा, “सरकार ने यूसीसी की गुगली डाल दी है, चर्चा करते रहिए, बहस करते रहिए। किसी को यूसीसी प्रस्ताव के बारे में कुछ भी पता नहीं है।”

इसके साथ ही पायलट ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जानबूझकर ध्यान भटकाने के लिए ऐसे शगूफे छोड़ती रहती है ताकि महंगाई, गरीबी और अन्य गंभीर मुद्दों पर जनता के बीच में हो रही चर्चा से ध्यान भटकाया जाए। उन्होंने कहा, “मैं समझता हूं कि अगर किसी वंचित, चाहे वह पुरुष हो या महिला, को अधिकार देना है या मान-सम्मान देना है, संपत्ति का अधिकार देना है, सशक्त बनाना है, तो फिर किसे आपत्ति हो सकती है, लेकिन इसे लेकर कोई खाका ही नहीं है, सिर्फ राजनीतिक टूल का इस्तेमाल किया गया है।”

मालूम हो कि यूसीसी विवाह, तलाक और उत्तराधिकार पर समान कानून लागू करने के लिए है। अमल में आने पर यह देश के सभी नागरिकों पर लागू होगा। धर्म, जाति, समुदाय या स्थानीय परंपराओं के आधार पर कानून में भेदभाव नहीं किया जाएगा। विधि आयोग ने यूसीसी पर लोगों से राय मांगी है। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

टॅग्स :सचिन पायलटसमान नागरिक संहिता (यूनिफॉर्म सिविल कोड)BJPकांग्रेसनरेंद्र मोदीमोदी सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट