लाइव न्यूज़ :

भाजपा की दिल्ली हार पर RSS ने कहा- मोदी-शाह हमेशा जीत नहीं दिला सकते, सुझाया दूसरा विकल्प

By गुणातीत ओझा | Published: February 21, 2020 3:14 PM

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की सक्रिय भागीदारी भी असर नहीं दिखा सकी। भाजपा की हार पर आरएसएस ने अपने अंग्रेजी मुखपत्र 'ऑर्गनाइजर' में लंबा चौड़ा लेख लिखा है।

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली विधानसभा चुनाव में हार पर आरएसएस ने भाजपा को चेतायाभाजपा की हार पर आरएसएस ने अपने मुखपत्र में लिखी लंबी चौड़ी समीक्षाआरएसएस ने कहा संगठन को फिर से खड़ा करना होगा

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में भाजपा की करारी हार और आम आदमी पार्टी की शानदार जीत की आरएसएस ने समीक्षा की है। संघ ने भारतीय जनता पार्टी को हमेशा मोदी-शाह पर टिके न रहने की सलाह दी है। संघ ने अपने अंग्रेजी मुखपत्र 'ऑर्गनाइजर' में लिखा है कि मोदी और शाह हमेशा जीत नहीं दिला सकते। संघ ने इस लेख में भाजपा की हार और दिल्ली चुनाव में उतारे गए उम्मीदवारों के बारे में विस्तार से समीक्षा छापी है। 'दिल्ली डायवर्जेंट मेंडेट' शीर्षक से लिखी इस समीक्षा रिपोर्ट में मतदाताओं के व्यवहार और उनके मन को समझने पर बल दिया गया है। दिल्ली चुनाव की यह समीक्षा रिपोर्ट 'ऑर्गनाइजर' के संपादक प्रफुल्ल केतकर ने तैयार की है।

भाजपा कांग्रेस में रहता था मुख्य मुकाबला

प्रफुल्ल केतकर ने लिखा है कि दिल्ली में  1993 में विधानसभा के गठन के बाद से यहां मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच देखा गया है। जबकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) जैसे अन्य छोटे दस लगभग 9-13 प्रतिशत वोट प्राप्त करते रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि 1998 तक दिल्ली में मतदाताओं का ऐसा ही व्यवहार देखनने को मिला है। भाजपा दिल्ली के लगभग सभी नगर निगमों पर जीत हासिल की, लेकिन 2013 तक कांग्रेस को शिकस्त देने में विफल रही।

आम आदमी पार्टी की एंट्री

2017 में भी आम आदमी पार्टी के प्रमुख सत्ताधारी दल होने के बावजूद भाजपा ने स्थानीय निकायों को बरकरार रखा। दूसरी ओर आम आदमी पार्टी स्थानीय निकाय चुनावों में कोई छाप छोड़ने में विफल रही। 2019 के लोकसभा चुनावों की बात करें तो आम आदमी पार्टी सभी निर्वाचन क्षेत्रों में तीसरे स्थान पर रही। कांग्रेस ने लोकसभा में लगभग 27 प्रतिशत मतों के साथ दूसरे स्थान पर अच्छा प्रदर्शन किया।  लेकिन अन्य राज्यों की तुलना में दिल्ली के मतदाताओं का एक बड़ा प्रतिशत विभिन्न स्तरों के चुनावों में अलग-अलग वोट देना क्यों पसंद करता है?

दिल्ली के मतदाताओं का मिजाज बदला

इसका जवाब है दिल्ली का मिजाज बदल चुका है, यहां की जनता सोच समझकर वोट दे रही है। जन संघ की मजबूती के चलते परंपरागत रूप से दिल्ली में भाजपा के पास हमेशा एक ठोस वोट आधार रहा है। झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाली प्रवासी आबादी की बढ़ी हुई संख्या, रियायती नीतियों के साथ कांग्रेस के लिए प्रमुख वोट-बैंक बन गई। आम आदमी पार्टी के आने के बाद कांग्रेस का पारंपरिक वोट बैंक आप की तरफ चला गया। सियासी लड़ाई में निश्चित रूप से अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार के खिलाफ कोई एंटी-इनकंबेंसी दिखाई नहीं दी।

संगठन को फिर से खड़ा करना होगा

केतकर लिखते हैं कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह हमेशा विधानसभा स्तर के चुनावों में मदद नहीं कर सकते हैं और जनता की स्थानीय आकांक्षाओं को स्पष्ट करने के लिए दिल्ली में संगठन को फिर से खड़ा करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

टॅग्स :आरएसएसदिल्ली विधान सभा चुनाव 2020आम आदमी पार्टीअमित शाहनरेंद्र मोदीअरविन्द केजरीवालभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसराहुल गांधी
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारBudget 2024-25 Updates: निचले स्लैब के लोगों के लिए आयकर राहत पर विचार करे सरकार, भारतीय उद्योग परिसंघ के नए अध्यक्ष संजीव पुरी ने कहा-ग्रामीण क्षेत्र में फोकस की जरूरत

भारतपहले इंदिरा गांधी को कहा था "मदर ऑफ इंडिया", अब केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने दी सफाई

भारतअमित शाह का जम्मू में कश्मीर जैसा 'जीरो टेरर प्लान', उच्च स्तरीय बैठक में गृहमंत्री ने लिया कड़ा फैसला

भारतभारत में ईवीएम "ब्लैक बॉक्स" है, जिसकी जांच करने की किसी को इजाजत नहीं- राहुल गांधी

विश्वक्या जस्टिन ट्रूडो 2025 में G7 के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित करेंगे? कनाडाई पीएम ने दिया यह जवाब

भारत अधिक खबरें

भारतWeather Update Today: दिल्लीवालों को लू से अभी नहीं मिलेगी राहत; मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, हीटवेव का प्रकोप बरकरार

भारतबड़ा सवाल : कौन है नीट का नटवरलाल ?

भारतNCERT ने कक्षा 12 की राजनीति विज्ञान की पाठ्यपुस्तक में संशोधन किया, अयोध्या और गोधरा दंगों के संदर्भ को हटाया

भारतMumbai North West EVM Row: चुनाव अधिकारी ने ईवीएम को अनलॉक करने के लिए मोबाइल फोन के इस्तेमाल के दावे से किया इनकार

भारतलोकसभा चुनाव के बाद अब राज्यसभा चुनाव में एनडीए देगी लालू यादव को पटखनी, मीसा भारती की सीट पर जमाएगी कब्जा