मुंबई के अंधेरी स्टेशन के पास हुए हादसे के बाद हार्बर लाइन शुरू, बाकी पर काम जारी
By भारती द्विवेदी | Updated: July 3, 2018 08:38 IST2018-07-03T08:38:00+5:302018-07-03T08:38:00+5:30
खबर के मुताबिक ये हादसा सुबह साढ़े सात बजे हुई है। मौके पर फायर बिग्रेड की चार गाड़ी मौजूद है।

Breaking News in Hindi | Footover Bridge collapsed near Andheri Station in Mumbai
नई दिल्ली, 3 जुलाई: मुंबई के अंधेरी स्टेशन के पास गोखले फुट ओवर ब्रिज का एक हिस्सा गिर गया था। फुटओवर ब्रिज गिरने की वजह से छह लोगों को चोटें आई थीं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अंधेरी-विरार और अंधेरी से विले पार्ले के बीच सभी लोकल रेल सेवा रोक दी गई है। खबर के मुताबिक ये हादसा सुबह साढ़े सात बजे हुई थी। फिलहाल मौके पर मुंबई फायर बिग्रेड की चार गाड़ी मौजूद है और नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स की (एनडीआरएफ) टीम भी मौजूद है।
मुंबई को माया नगरी कहें या हादसों का शहर, जानिए इससे पहले कब-कब हुए हैं ऐसे हादसे
Part of Road Over Bridge (ROB), collapsed on tracks near Andheri Station towards Vile Parle on South end. Over Head Equipment (OHE) damaged. Traffic on all lines held up: Western railway PRO pic.twitter.com/1BABotFssi
— ANI (@ANI) July 3, 2018
मुंबई: सिर्फ बारिश ही नहीं ये भी वजह हो सकती है अंधेरी के फुट ओवर ब्रिज गिरने की
मुंबई ओवर ब्रिज हादसे की लाइव अपडेट्स:
- अंधेरी, मुंबई के पास हार्बर लाइन यातायात को बहाल कर दिया गया है। दूसरे सेक्शनों पर ट्रैफिक सामान्य करने के लिए काम अभी भी जारी है।
Harbour line traffic near Andheri, Mumbai has been restored. Railways is working to reinstate all remaining railway sections too. A part of Road Over Bridge had collapsed in #Mumbai's Andheri West this morning.
— ANI (@ANI) July 3, 2018
- रेलमंत्री पीयूष गोयल ने हादसे के बारे में बात करते हुए कहा- 'अधिकारियों को मरम्मत कार्य तेज करने और अन्य डिपार्टमेंट के साथ निकट समन्वय में यातायात को तेजी से बहाल करने के आदेश दिया है। साथ ही मैंने रेल सुरक्षा आयुक्त को जांच का आदेश दिया है।'
Part of Road Over Bridge has fallen on tracks near Andheri Station impacting rail traffic. Directed officials to speed up repair work & rapidly restore traffic in close coordination with other depts. I've ordered an enquiry by Commissioner of Rail Safety: Railway Minister.#Mumbaipic.twitter.com/cHXoGVhyDm
— ANI (@ANI) July 3, 2018
- बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) ने हादसे के बाद वेस्टर्न लाइन में बांद्रा से अंधरी के बीच 39 बस सेवा शुरू की।
Part of Road Over Bridge collapsed in Mumbai's Andheri West: Brihanmumbai Electric Supply and Transport (BEST) is running 39 extra buses on Western line route
— ANI (@ANI) July 3, 2018
from Bandra to Andheri
- हादसे को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सीपी मुंबई पुलिस और बीएमसी कमीश्नर से बात की है। सीएम ने सीपी से शहर में यातायात को संचालन को लेकर दिशा-निर्देश दिया है। वहीं बीएमसी कमीश्नर से बसों की संख्या बढ़ाने को कहा है।
CM spoke to CP Mumbai Police and BMC commissioner on Gokhale Bridge Collapse incident. CM asked CP to ensure smooth traffic movement and also asked BMC commissioner to increase frequency of BEST buses for convenience of commuters, tweets CMO Maharashtra. #Mumbai
— ANI (@ANI) July 3, 2018
- मौके पर मौजूद एनडीआरफ के टीम ने मलबे में दबे दो लोगों को बचाया है। दोनों घायलों को अस्पताल भेजा गया है।
Part of Road Over Bridge collapse in Andheri: NDRF team has rescued 2 people from under the debris of the bridge. Operations underway. #Mumbai
— ANI (@ANI) July 3, 2018
- बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) ने हादसे के बाद बोरीवली से चर्चगेट के बीच 14 अतिरिक्त बस सेवा शुरू की है।
Part of Road Over Bridge collapsed in Mumbai's Andheri West: Brihanmumbai Electric Supply and Transport (BEST) is running 14 extra buses between Borivali to Churchgate
— ANI (@ANI) July 3, 2018
- रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के सदस्य आर कुडवालकर का कहना है कि हादसे में घायल पांच लोगों का अस्पताल भेजा गया है। किसी के भी मलबे में दबे होने की आशंका नहीं है। मलबे को हटाने और ट्रैफिक को सही से संचालित करने के लिए मौके पर रेलवे एडमिन, आरपीएफ, जीआरपी, सिटी पुलिस मौजूद हैं। रेलवे परिंचालन अगले चार घंटे में फिर से शुरू होने की उम्मीद है।
5 injured sent to hospital. Don't think anyone is trapped under debris. Railway admn, RPF, GRP, City Police are present & clearance of debris underway. Railway will probably starting functioning in next 4 hrs:R Kudvalkar,Railway Protection Force on Andheri bridge collapse.#Mumbaipic.twitter.com/VXXSMc2KC8
— ANI (@ANI) July 3, 2018
मुंबई में कल से भारी बारिश हो रही है। और फुट ओवर ब्रिज गिरने की वजह बारिश ही मानी जा रही है। फिलहाल फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा गिरा है। माना जा रहा है कि भारी बारिश की वजह से फुटओवर ब्रिज को और नुकसान पहुंच सकता है। इस हादसे में किसी फिलहाल कोई हताहत की सूचना नहीं है। कामकाजी लोगों को टिफिन पहुंचाने वाले डब्बावालों ने रूट बाधित होने का कारण काम करने में असमर्थता जताई है।
#SpotVisuals: Part of Gokhale Bridge connecting Andheri East to West has collapsed on tracks near Andheri Station. 4 vehicles of Mumbai Fire Brigade present at the spot. Traffic on Western Line held up. #Mumbaipic.twitter.com/9A4XqPMV1e
— ANI (@ANI) July 3, 2018
इससे पहले भी मुंबई में कई ऐसे हादसे हो चुके हैं। पिछले साल सितंबर में मुंबई के परेल-एलफिंस्टन स्टेशन के पास बने फुट ओवरब्रिज पर भगदड़ मच गई थी। उस हादसे में कम से कम 22 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!