लाइव न्यूज़ :

कर्नाटक की येदियुरप्पा सरकार में मंत्री पद के लिए सिफारिश हुई तेज

By भाषा | Updated: December 11, 2019 19:33 IST

भाजपा की ओर से मैदान में 13 अयोग्य ठहराए गए विधायकों को उतारा गया था। मुख्यमंत्री के संकेत से साफ है कि हाल में पार्टी में शामिल हुए नेताओं को मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान बड़ा हिस्सा मिलेगा, वहीं पार्टी के कई वरिष्ठ विधायकों ने मंत्री पद के लिए अपनी कोशिशें तेज कर दी है।

Open in App

कर्नाटक में पांच दिसंबर को 15 सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा को मिली भारी जीत के बाद बीएस येदियुरप्पा की सरकार की जीवनरेखा तो लंबी हो गयी है लेकिन इसके साथ ही मंत्री पद के लिए पुराने धुरंधरों और पार्टी में हाल में शामिल हुए नेताओं में सिफारिश का दौर तेज हो गया है।

येदियुरप्पा ने उपचुनाव में 15 से 12 सीटों पर जीत दर्ज करने के एक दिन बाद मंगलवार को कहा था कि वह मंत्रिमंडल विस्तार के लिए जल्द ही पार्टी नेतृत्व से चर्चा करंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उन 11 विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा जो अयोग्य करार दिए गए थे और भाजपा के टिकट पर जीतकर दोबारा सदन के सदस्य बने हैं।

भाजपा की ओर से मैदान में 13 अयोग्य ठहराए गए विधायकों को उतारा गया था। मुख्यमंत्री के संकेत से साफ है कि हाल में पार्टी में शामिल हुए नेताओं को मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान बड़ा हिस्सा मिलेगा, वहीं पार्टी के कई वरिष्ठ विधायकों ने मंत्री पद के लिए अपनी कोशिशें तेज कर दी है।

एकता और शक्ति प्रदर्शन के लिए उपचुनाव में जीतने वाले और हारने वाले पार्टी प्रत्याशियों ने बुधवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात की। पार्टी सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान उन्होंने उपचुनाव में सहयोग के लिए येदियुरप्पा को धन्यवाद दिया और आगे भी पार्टी एवं सरकार में उनके सहयोग की कामना की।

येदियुरप्पा से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए यशवंतपुर से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक एसटी सोमशेखर ने कहा, ‘‘हम एक साथ उन्हें धन्यवाद देने आए थे क्योंकि वह प्रत्येक प्रत्याशी के क्षेत्र में कम से कम दो बार प्रचार के लिए गए।’’ सोमशेखर ने कहा कि उन्होंने आरआर नगर और मस्की से जुड़े मुद्दों पर ध्यान देने का अनुरोध किया जहां से कांग्रेस विधायक मुनीरत्न और प्रताप गौड़ा पाटिल को अयोग्य करार दे दिया गया और उच्च न्यायालय में मामला लंबित होने की वजह से वहां पर उपचुनाव नहीं हुए।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने गृहमंत्री अमित शाह से मिलने की इच्छा जताई लेकिन उन्होंने (मुख्यमंत्री) इंतजार करने को कहा क्योंकि संसद का सत्र चल रहा है। सोमशेखर ने हालांकि, स्पष्ट किया कि इस दौरान मंत्रिमंडल विस्तार और मंत्रालय को लेकर चर्चा नहीं हुई।

अयोग्य ठहराए जाने के बाद भाजपा के टिकट पर लड़ने वाले प्रत्याशी एचएच विश्वनाथ (हुनासुरु) और एमटीबी (होसाकोटे) को हारने के बावजूद मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और पार्टी नेतृत्व इस पर फैसला करेगा।

सोमशेखर ने कहा, ‘‘सभी अयोग्य ठहराए गए विधायक एकजुट हैं चाहे वे जीते हैं या हारे, किसी को अकेले छोड़ने का सवाल ही नहीं है।’’ मंत्रिमंडल में अयोग्य ठहराए गए विधायकों को शामिल करने के मुद्दे पर भाजपा में नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा ‘‘हम यहां किसी से मुकाबला करने नहीं आए हैं।’’

चिक्कबल्लापुरा से नवनिर्वाचित विधायक के सुधाकर ने कहा कि हम में से किसी ने भी किसी मंत्रालय की मांग नहीं की है और इसका निर्धारण मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान क्षेत्रीय और जातीय संतुलन कायम रखने की चर्चा के बीच राजस्व मंत्री के अशोक ने कहा, ‘‘इसकी कोई संभावना नहीं है मौजूदा मंत्रियों के पास जो अतिरिक्त कार्यभार है उसे ही नए मंत्रियों को सौंपा जाएगा।’’ इस बीच गुलबर्ग से भाजपा विधायक सुभाष गुट्टेदार और दत्तात्रेय सी पाटिल रेवूर ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मंत्रिमंडल में उनके क्षेत्र को भी प्रतिनिधित्व देने की मांग की। 

टॅग्स :कर्नाटकबीएस येदियुरप्पाभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारतKarnataka Politics: एक बार फिर ब्रेकफास्ट टेबल पर सिद्धारमैया-शिवकुमार, डिप्टी सीएम के घर पहुंचे CM सिद्धारमैया

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

क्रिकेटकर्नाटक राज्य क्रिकेट संघः क्या फिर से बाजी मार पाएंगे पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद?, केएससीए चुनाव में केएन शांत कुमार दे रहे टक्कर

भारतनाश्ते में इडली और वड़ा के साथ ही सत्ता की खींचतान कम?, आखिर कैसे 60 दिन बाद सीएम सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री शिवकुमार फिर से एकजुट?, जानें कहानी

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए