लाइव न्यूज़ :

पढ़िए, LGBT के लिए जी-जान लगाने वाले याचिकाकर्ताओं की जुबानी- अब मैं शर्म महसूस नहीं करता

By भाषा | Updated: September 9, 2018 12:17 IST

आईआईटी रुड़की की एलुमनी रंधावा ने कहा, ‘‘मैं बहुत खुश, भावुक और जीत का अनुभव कर रही थी। यह मिली जुली भावनाएं थी।’’ 

Open in App

नयी दिल्ली, नौ सितंबर (उज्मी अतहर): तनवीर कौर रंधावा उस समय बेंगलुरू में भारतीय विज्ञान संस्थान की प्रयोगशाला में थी जब उच्चतम न्यायालय ने समलैंगिक यौन संबंधों पर प्रतिबंध से संबंधित धारा 377 को निरस्त करने का फैसला दिया। यह समलैंगिक यौन संबंधों को प्रतिबंधित करने वाला औपनिवेशिक युग का कानून था। आईआईटी रुड़की की एलुमनी रंधावा ने कहा, ‘‘मैं बहुत खुश, भावुक और जीत का अनुभव कर रही थी। यह मिली जुली भावनाएं थी।’’ 

वह उन याचिकाकर्ताओं में से एक थी जो उच्चतम न्यायालय में इस कानून के खिलाफ जी जान से लड़ी। उन्होंने बेंगलुरू से फोन पर पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘यह फैसला इस समुदाय को पहचान और विश्वास देगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए यह फैसला सशक्त करने वाला है। यह हमें सामने आने और अपनी लैंगिकता को पहचानने का साहस देगा।’’

बहरहाल, आईआईएससी बेंगलुरू में पीएचडी की 25 वर्षीय छात्रा का मानना है कि समलैंगिक संबंधों को समाज में स्वीकार करना अब भी ‘‘बहुत बड़ी चुनौती’’ है। रंधावा ने कहा, ‘‘अब लोगों को संवेदनशील बनाने की जरुरत है खासतौर से देश के ग्रामीण इलाकों के लोगों को, जिनके लिए समलैंगिकता एक धब्बा और अपराध है।’’ अन्य याचिकाकर्ता अहमदाबाद से आईटी इंजीनियर विराल ने कहा कि यह फैसला ‘‘लोगों का फैसला’’ है।

आईआईटी खड़गपुर के 28 वर्षीय एलुमनी ने कहा, ‘‘मेरे लिए सबसे ज्यादा जो मायने रखता है वह हमें मिली स्वीकार्यता है, जिस तरह की प्रतिक्रिया हमें लोगों से मिलती है। ना केवल सेलिब्रिटियों और कार्यकर्ताओं ने इस फैसले का स्वागत किया बल्कि आम आदमी ने भी इसका स्वागत किया।’’ 

एक और याचिकाकर्ता आईआईटी दिल्ली के देबोत्तम साहा ने कहा कि वह मानते हैं कि ‘‘मेरा देश बड़ा हो गया है।’’ पीएचडी के 28 वर्षीय छात्र ने कहा, ‘‘अब मैं शर्म महसूस नहीं करता हूं कि मैं क्या हूं। मैं अब अपराधी भी नहीं हूं और यह अहसास ही आजादी है।’’ 

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्रों और एलुमनी के 20 छात्रों के एक समूह ने उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर कर भारतीय दंड संहिता की धारा 377 को चुनौती दी थी जिसके तहत समलैंगिक यौन संबंध बनाना अपराध है। इस फैसले का समाज के अधिकतर वर्गों से स्वागत किया खासतौर से युवाओं ने जिन्होंने इसे प्यार की जीत बताया। 

आईआईटी गुवाहाटी के एलुमनी और गोल्डमैन सैक्स में वरिष्ठ विश्लेशक रोमेल बराल ने कहा कि अगला कदम स्वीकार्यता है। 25 वर्षीय याचिकाकर्ता ने कहा, ‘‘हमें वो मौलिक अधिकार दिया गया जिसके हम हकदार थे।’’

टॅग्स :एलजीबीटी
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टMumbai: समलैंगिक डेटिंग ऐप के जरिए युवक को बनाया शिकार, किया यौन उत्पीड़न और ब्लैकमेल; 4 आरोपी गिरफ्तार

भारतसमलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता से इनकार करने वाले फैसले की समीक्षा की मांग वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट करेगा विचार

ज़रा हटकेइस अफ्रीकी देश की अदालत 'गे सेक्स' को किया लीगल, इस पर बैन लगाने वाले कानून को बताया असंवैधानिक

विश्वLGBT: "समलैंगिक लोगों को पादरी बनने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए", पोप फ्रांसिस ने एलजीबीटी के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा

भारतनागपुर: एलजीबीटीक्यू' का शहर में निकला प्राइड मार्च

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक