लाइव न्यूज़ :

स्मार्टफोन नहीं है फिर भी कर सकेंगे भुगतान, RBI ने फीचर फोन के लिए लॉन्च किया UPI

By विनीत कुमार | Updated: March 8, 2022 13:53 IST

आरबीआई ने नई सेवा को UPI 123PAY को लॉन्च कर दिया है। इससे ऐसे यूजर्स भी फीचर फोन के जरिए भुगतान कर सकेंगे जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है।

Open in App

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को गैर-स्मार्टफोन यूजर्स के लिए विशेष यूपीआई (UPI 123PAY) लॉन्च किया। उम्मीद जताई जा रही है कि इसकी मदद से ग्रामीण क्षेत्रों में भी डिजिटल भुगतान नेटवर्क को बढ़ाने में मदद मिलेगी। आरबीआई ने इस नई सेवा को UPI 123PAY नाम दिया है। 

इसकी मदद से ऐसे यूजर्स भी यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे जिनके पास स्मार्टफोन न होकर केवल फीचर फोन है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने इसे लॉन्च किया। आंकड़ों के अनुसार भारत में करीब 40 करोड़ ऐसे लोग हैं जो फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं।  

आरबीआई की ओर से डिजिटल भुगतान के लिए एक हेल्पलाइन भी शुरू की गई, जिसे भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने तैयार किया है। ‘डिजीसाथी’ नाम की इस हेल्पलाइन की मदद वेबसाइट - ‘डिजीसाथी डॉट कॉम’ और फोन नंबर - ‘14431’ और ‘1800 891 3333’ के जरिए ली जा सकती है।

शक्तिकांत दास ने इस मौके पर कहा कि समाज के निचले तबके के ‘वंचित लोग’, खासकर ग्रामीण इलाकों में भी अब यूपीआई सेवाओं का उपयोग लोग कर सकेंगे।

शक्तिकांत दास ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में अब तक यूपीआई लेनदेन 76 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 41 लाख करोड़ रुपये था। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं है, जब कुल लेनदेन का आंकड़ा 100 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा।

UPI Payment with feature Phone: फीचर फोन से यूपीआई पेमेंट

फीचर फोन वे होते हैं जिसमें केवल कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा होती है। ऐसे में देश में बड़ा तबका है जो इसका इस्तेमाल करता है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में इसका खूब इस्तेमाल होता है। ऐसे में UPI123Pay की मदद से फीचर फोन यूजर्स स्मार्टफोन यूजर्स की तरह ही डिजिटल पेमेंट कर पाएंगे। यूजर्स इससे काफी छोटी राशि का भी भुगतान कर सकेंगे।

फीचर फोन उपयोगकर्ता अब चार तकनीकी विकल्पों के आधार पर कई तरह के लेनदेन कर सकते हैं। इनमें 1) आईवीआर (इंटरैक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स) नंबर पर कॉल करना, 2) फीचर फोन में ऐप की कार्यक्षमता, 3) मिस्ड कॉल आधारित विधि और 4) सामिप्य ध्वनि आधारित भुगतान शामिल हैं। 

इस सेवा के जरिए उपयोगकर्ता दोस्तों और परिवार को धन भेज सकते हैं, विभिन्न उपयोगिता बिलों का भुगतान कर सकते हैं और वाहनों के फास्ट टैग को रिचार्ज करने तथा मोबाइल बिलों का भुगतान करने की सुविधा भी इसमें मिलेगी।

ट्राई के अक्टूबर 2021 के आंकड़ों के अनुसार भारत में लगभग 118 करोड़ फोन यूजर्स हैं। इसमें से बड़ी संख्या में अभी भी फीचर फोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। एक आंकड़े के मुताबिक जुलाई 2021 में करीब 74 करोड़ यूजर्स के पास स्मार्टफोन था। 

(भाषा इनपुट)

टॅग्स :UPI 123PAYशक्तिकांत दासUPIभारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई)Digital
Open in App

संबंधित खबरें

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

भारतRBI MPC Meet: लोन होंगे सस्ते, RBI ने रेपो रेट 25 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 5.25% किया

कारोबारRupee vs Dollar: अब तक के सबसे निचले स्तर पर रुपया, डॉलर के मुकाबले 28 पैसे टूटा; जानें कैसे उठेगा

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई