Rajya Sabha Election 2020: चार अतिरिक्त राज्यसभा सीटों पर है भाजपा की नजर.. तेज हुई सियासी हलचल, जानें किसके बीच है टक्कर

By हरीश गुप्ता | Updated: June 4, 2020 07:02 IST2020-06-04T07:02:36+5:302020-06-04T07:02:36+5:30

कोरोना सकंट के बीच चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है। राज्यसभा की 18 सीटों के लिए 19 जून को वोट पड़ेंगे। कोरोना संक्रमण की वजह से 26 मार्च को राज्यसभा चुनाव टाल दिए गए थे। राज्यसभा की 55 सीटों के लिए प्रक्रिया वैसे मार्च में शुरू हो गई थी। नाम वापसी की अंतिम तारीख 18 मार्च थी।

Rajya Sabha Election 2020: BJP s eye on four additional Rajya Sabha seats Political movement intensifies know who is competing | Rajya Sabha Election 2020: चार अतिरिक्त राज्यसभा सीटों पर है भाजपा की नजर.. तेज हुई सियासी हलचल, जानें किसके बीच है टक्कर

दस राज्यों की कुल 24 राज्यसभा सीटों पर 19 जून को चुनाव होगा।

Highlightsदस राज्यों की कुल 24 राज्यसभा सीटों पर 19 जून को चुनाव होगा. इनमें 18 सीटें वो हैं, जिन पर लॉकडाउन के चलते मार्च में चुनाव नहीं हो सका था.चुनाव आयोग ने सोमवार यानी 1 जून को राज्यसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया. आयोग ने 18 पुरानी सीटों के साथ 6 नई खाली हुई सीटों पर चुनाव की घोषणा की.

नई दिल्ली। केंद्र में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी आगामी द्विवार्षिक राज्यसभा चुनावों में अपनी क्षमता के लिहाज से चार अतिरिक्त सीटों पर कब्जा जमाने के लिए रात-दिन एक कर रही है. उल्लेखनीय है कि 24 राज्यसभा सीटों के लिए 19 जून को चुनाव होना हैं. भाजपा ने राजनीतिक घमासान की तैयारी पहले ही शुरु कर दी थी. उसने मध्यप्रदेश, गुजरात और राजस्थान में एक-एक अतिरिक्त उम्मीदवार को मैदान में उतारा है.

कर्नाटक में भी वह ऐसा ही करने पर गंभीरता से विचार कर रही है. कर्नाटक विधानसभा में अपनी क्षमता के लिहाज से दो राज्यसभा सीटें जीत सकती है. कांग्रेस-जद (एस) के असंतोष को भुनाकर सत्ता में आई भाजपा अब वैसे ही किसी फॉर्मूले से एक अतिरिक्त सीट हासिल करना चाहती है. सिंधिया और सोलंकी मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने समर्थक 22 विधायकों के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में प्रवेश किया था. उनके इस कदम से कांग्रेस की कमलनाथ सरकार का तख्ता पलट गया था और शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में वहां फिर भाजपा सरकार सत्तारुढ़ हो गई. भाजपा ने जहां सिंधिया के अलावा सुमेर सिंह सोलंकी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, वहीं कांग्रेस की ओर से दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया मैदान में हैं.

मप्र विधानसभा में सदस्य संख्या देखते हुए भाजपा दोनों सीटों पर आसानी से जीत जाएगी. गुजरात में तीसरा उम्मीदवार गुजरात में रमिलाबेन बारा और अभय भारद्वाज को उम्मीदवार बनाने के बाद भाजपा ने नरहरि अमीन के तौर पर तीसरे उम्मीदवार को भी मैदान में उतार दिया है. कांग्रेस की तरफ से शक्तिसिंह गोहिल और भरतसिंह सोलंकी मैदान में हैं. भाजपा के पास यहां 103 विधायक हैं. कांग्रेस के पास 68, बीटीपी (2), राकांपा (1) और एक निर्दलीय है. कांग्रेस को दोनों सीटें जीतने के लिए 35.01 वोट की दरकार है. लेकिन इस बात को लेकर कोई भी शर्तिया कुछ नहीं कह सकता कि ऐन वक्त पर बीटीपी, राकांपा और निर्दलीय विधायक किसे वोट देंगे. गुजरात राकांपा में शंकरसिंह वाघेला को अध्यक्ष पद से हटाए जाने के कारण पहले से ही बगावत के सुर तेज हैं.

राजस्थान में भी यही हाल राजस्थान में एक सीट पर पक्की दावेदारी के बावजूद भाजपा ने दो उम्मीदवार राजेंद्र गेहलोत और ओ.एस. लखावत को मैदान में उतार दिया है. कांग्रेस की ओर से के.सी. वेणुगोपाल और नीरज डांगी चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस के पास 107 और भाजपा के पास 72 विधायक हैं. 21 निर्दलीयों और अन्य की मौजूदगी के कारण कांग्रेस मुश्किल में है.

ताजा स्थिति

-राज्यसभा में निर्विरोध चुने गए 37 नये सदस्यों का शपथ ग्रहण बाकी है.

-18 सीट के चुनाव कोविड-19 के कारण टले चुनाव 19 जून को होने हैं.

-चुनाव आयोग ने 19 जून को ही अन्य 6 सीटों के लिए चुनाव कराने का फैसला कर डाला.

-इसमें कर्नाटक की 4, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम की 1-1 सीट शामिल है.

Web Title: Rajya Sabha Election 2020: BJP s eye on four additional Rajya Sabha seats Political movement intensifies know who is competing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे