राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाडमेर में इन दिनों आत्महत्या के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। दो दिन पूर्व यहां एक प्रेमी युगल के फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी वहीं आज एक ही परिवार के तीन लोगों ने तालाब में कूद कर आत्महत्या कर ली है।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता ने तीनों के शवों को तालाब से बाहर निकाला। मामले की छानबीन कर रही सिणधरी पुलिस ने बताया कि सनपा मानजी गांव निवासी परिवार के तीन लोगों ने आत्महत्या की है।
इस मामले में परिवार के अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। तीनों मृतकों की आयु बीस से पच्चीस वर्ष के बीच बताई गई है।