लाइव न्यूज़ :

राजस्थान: एकेडमिक ईयर 22-23 से स्कूलों में लागू होगा नो बैग डे, नहीं होगी इस दिन कोई पढ़ाई, बच्चे करें खेल कूद, लेंगे अन्य गतिविधियां में हिस्सा

By आजाद खान | Published: July 21, 2022 1:30 PM

आपको बता दें कि देश के दूसरे राज्यों में पहले से शनिवार को नो बैग डे की योजना चलाई जाती है। ऐसे में इसी तरज पर अब इसे राजस्थान में भी लागू किया जा रहा है।

Open in App
ठळक मुद्देराजस्थान शिक्षा विभाग ने यह अब फैसला किया है कि शनिवार को स्कूलों में नो बैग डे होगा। महीने के हर शनिवार के दिन यहां पर खेल कूद व अन्य गतिविधियां होगी। इसे एकेडमिक ईयर 22-23 से लागू किया जाएगा।

जयपुर:राजस्थान सरकार ने कहा है कि एकेडमिक ईयर 22-23 से राज्य के सभी स्कलों में हफ्ते में केवल पांच दिन ही पढ़ाई होगी। राज्य में बच्चे केवल सोमवार से शुक्रवार ही स्कूल में बैग लेकर पढ़ने आएंगे, वहीं शनिवार को उन्हें खेल कूद व अन्य गतिविधियां करने का मौका दिया जाएगा। 

आपको बता दें कि शिक्षा विभाग ने इसकी पुरी तैयारी कर ली है और यह एकेडमिक ईयर 22-23 से लागू हो जाएगा। हफ्ते के इस दिन को नो बैग डे के रुप में मनाया जाएगा जो पहले से कई राज्यों में लागू है। 

क्या है नो बैग डे 

आपको बता दें कि शिक्षा विभाग द्वारा एक कैलेंडर के जरिए नो बैग डे के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। विभाग के अनुसार, अब शनिवार को बच्चों को स्कूल बैग लेकर आना नहीं होगा, इस दिन बच्चे स्कूल तो आएगें लेकिन वे बैग लेकर नहीं आएंगे। 

इस दिन स्कूल में केवल खेलकूद गतिविधियां सहित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं और उत्सव आदि मनाएं जाएंगे। नो बैग डे पहले से ही कई राज्यों में चल रहा है, ऐसे में इसे राजस्थान में भी लागू करने की योजना बन गई है। 

हर शनिवार को होगा कुछ नया

शिक्षा विभाग की अगर माने तो हर शनिवार को क्या होगा, इसके बारे में पहले से ही कैलेंडर के जरिए सूचना दे दी है। कैलेंडर के अनुसार ही स्कूल में अलग-अलग कार्यक्रमों को आयोजित किया जाएंगा। 

कैलेंडर के मुताबिक, महीने के पहले शनिवार को बच्चों को राजस्थान से जुड़ी जानकारियों वाले कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। वहीं दूसरे शनिवार को 'खेलेगा राजस्थान तो बढ़ेगा राजस्थान' की थीम पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इस थीम के तहत बच्चों को सतोलिया, कबड्डी, कुश्ती जैसे स्थानीय खेलों पर ध्यान दिया जाएगा। 

शिक्षा विभाग ने बताया कि महीने के तीसरे शनिवार को 'मैं वैज्ञानिक बनूंगा' के थीम से जुड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इसके साथ चौथे शनिवार को 'बाल सभा मेरे अपनों के साथ परिवार और परिजनों के साथ' व्यवहार और समय व्यतीत करने जैसी प्रतियोगिताओं के आयोजन भी होंगे। 

बदले गए हैं कक्षाओं का नाम

इस पर बात करते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तेज कंवर ने बताया कि इस दिन यानी महीने के हर शनिवार को सभी कक्षाओं के नाम बदले भी जाएंगे। इसके तहत पहली और दूसरी क्लास के बच्चों के ग्रुप को अंकुर नाम दिया जाएगा। 

तीसरी से पांचवी तक के बच्चों को-प्रवेश छठी से आठवीं तक के छात्रों को-दिशा 9 वीं तथा 10 वीं के विद्यार्थीयों के समूह को-क्षितिज ग्यारहवीं और बारहवीं के छात्रों को-उन्नति 

शनिवार को मनाई जाएगी उत्सव और जयंती

विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को उत्सव और जयंती भी मनाई जाएगी। इसका मतलब यह हुआ कि सोमवार से शुक्रवार के बीच पड़ने वाले उत्सव और जयंती को उस दिन नहीं मना कर उसे केवल शनिवार को ही मनाया जाएगा। 

टॅग्स :राजस्थानSchool EducationBoardEducation Department
Open in App

संबंधित खबरें

भारतNorth-West India Weather Alert: बचके रहना रे बाबा!, भीषण गर्मी की मार जारी, अगले 5 दिन घर से जरूरी काम हो तो निकले, आईएमडी ने अलर्ट किया, ऐसे देखें अपने शहर तापमान

भारतHeatwave: 18-20 मई के दौरान गंभीर लू चलने की संभावना, दिल्ली में तापमान 45 डिग्री तक जा सकता है, इन बातों का ध्यान रखें

पूजा पाठLord PARSHURAM: भगवान परशुराम ने स्वयं किसी का विध्वंस नहीं किया बल्कि पितृ स्मृतियों के वशीभूत होकर दुष्टों का वध किया

क्राइम अलर्टKOTA Shadi Murder: शादी में हमको भी नाचना है!, इस बात को लेकर झगड़ा, चाकूबाजी में 22 वर्षीय अमन सिंह राजपूत की मौत, 20 साल के गणेश राठौड़ जख्मी, ऐसा क्या हुआ...

क्राइम अलर्टKota: बिटिया जिंदगी की जंग हारी, माता-पिता की इस गलती से हुई मौत, परिवार में पसरा मातम

भारत अधिक खबरें

भारत5 साल में 50 लाख से ज्यादा बड़े पेड़ खेतों से गायब हुए, नीम, जामुन, महुआ जैसे छायादार पेड़ तेजी से घट रहे हैं, शोध में आया सामने

भारतLok Sabha Elections 2024: "भाजपा 'आप' को कुचलने के लिए 'ऑपरेशन झाड़ू' चला रही है, पार्टी के बैंक खाते भी बंद कराएगी" अरविंद केजरीवाल का बेहद तीखा हमला

भारतLok Sabha Elections 2024: शिरोमणि अकाली दल ने 'ऐलान-नामा' में कहा, "पाकिस्तान से करतारपुर साहिब को वापस लेंगे"

भारतकश्मीर में टूरिस्टों पर ताजा हमले से लोग चिंता में, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

भारतदिल्ली की गर्मी से आमजन का बुरा हाल, IMD का रेड अलर्ट! 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है तापमान