लाइव न्यूज़ :

राजस्थान : गैंगवार में गोलीबारी, दो ग्रामीणों सहित चार लोगों की मौत

By भाषा | Updated: February 5, 2021 22:22 IST

Open in App

बीकानेर/जयपुर पांच फरवरी राजस्थान के चूरू जिले के हमीरवास थाना क्षेत्र में शुक्रवार को कथित गैंगवार के चलते दो पक्षों में हुई गोलीबारी में एक हिस्ट्रीशीटर और दो ग्रामीणों सहित चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।

पुलिस का कहना है कि अपराधी संपत नेहरा गैंग के छह हमलावरों ने हमीरवास थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर प्रदीप स्वामी को लक्ष्य बनाकर गोलीबारी की।

पुलिस ने बताया कि दो मोटर साइकिलों पर आये छह हमलावरों ने ढाणी मौजी गांव में बैठे स्वामी पर अंधाधुंध गोलीबारी की जिससे स्वामी और दो अन्य ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई।

बीकानेर के पुलिस महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार ने बताया, ‘‘घटना में एक हमलावर भी मारा गया। उसके शरीर में गोली के घाव है लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि गोली कैसे लगी।’’

उन्होंने बताया कि हादसे में एक अन्य हमलावर भी घायल हो गया लेकिन उसे कोई गोली नहीं लगी।

गोलीबारी में प्रदीप स्वामी, ग्रामीण निखिल सिंह ओर होशियार सिंह की मौत हो गई। हमलावर मृतक की पहचान की पुष्टि की जा रही है।

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि स्वामी हमीरवास थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर था और उसके खिलाफ 18 मामले दर्ज है, वह हाल ही में हुए हत्या मामलें में भी वांछित था।

इससे पहले चुरू के पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि प्रदीप स्वामी और संपत नेहरा गैंग के बीच आपसी रंजिश में यह गोली चली।

उनके अनुसार संपत नेहरा गैंग के लोगों द्वारा की गई गोलीबारी में प्रदीप स्वामी और उसके पास बैठे दो ग्रामीणों की मौत हो गई जबकि नेहरा गैंग के एक व्यक्ति की मौत भी इसमें हुई है।

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि उसकी मौत किसकी गोली लगने से हुई।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम और शिनाख्त के लिये अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। फिलहाल इस संबंध में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपियों की तलाश की लिये पुलिस की टीमें बनाकर भेजी गई है।

वहीं विशेष कार्यबल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने पुलिस उपमहानिरीक्षक रणधीर सिंह और तीन अन्य अधिकारियों को जयपुर से चूरू भेजा है।

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हमला पंजाब जेल में बंद कुख्यात अपराधी संपत नेहरा के इशारे पर किया गया।

नेहरा और स्वामी के बीच पुरानी रंजिश थी। शाम को हुई घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस तैनात किया गया है एवं आरोपियों की तलाश की जा रही है।

वहीं, विपक्ष ने इस घटना को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा।

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया ‘‘गैंगवार की यह घटना ‘राजस्थान में अपराधियों के आगे घुटने टेक चुकी कानून व्यवस्था’ की बेबसी बयां कर रही है। कांग्रेस सरकार जवाब दे कि पुलिस तंत्र से बेखोफ इन बदमाशों को किसका संरक्षण प्राप्त है?’’

विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष और चुरू के विधायक राजेन्द्र राठौड ने ट्वीट किया ‘‘ गैंगवार की घटना प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था, अपराधियों के बुलंद हौसलें व जंगलराज का प्रमाण है। पुलिस प्रशासन की नाकामी के चलते चूरू जिला अपराधियों की ऐशगाह बन गया है और गैंगवार आम बात हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टBengaluru: हनीमून से लौटी पत्नी ने की आत्महत्या, पति पर लगा दहेज उत्पीड़न का आरोप; परेशान शख्स ने होटल में लगाई फांसी

कारोबारसिगरेट पीना अब होगा महंगा, जल्द बढ़ जाएंगे दाम; सोशल मीडिया पर यूजर्स ले रहे चुटकी

भारतBihar Train Derailment: जमुई में ट्रेन हादसा, मालगाड़ी के कई डब्बे पटरी से उतरे; परिचालन बाधित

भारतNew Cab Rules: अब कैब बुक करते समय अपनी मर्जी से ड्राइवर चुन सकेंगे आप, अपनी इच्छा से टिप देने का नियम; जानें क्या-क्या बदला

भारतDelhi: बढ़ते प्रदूषण का असर, दिल्ली में अब 2 चीजें परमानेंट बैन; जानें दिल्लीवासियों पर क्या होगा असर?

भारत अधिक खबरें

भारतदेहरादून में हमले से त्रिपुरा के छात्र की मौत, नस्लीय हमले का आरोप; त्रिपुरा लाया गया शव

भारतNew Year Eve 2026: घर पर ऐसे मनाएं नए साल का जश्न, परिवार के साथ यादगार रहेगा पल

भारतजम्मू कश्मीर में भयानक आतंकी खतरा! चार दर्जन से ज्यादा आतंकी प्रदेश में कर चुके हैं घुसपैठ

भारतAAP अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, इस बार सांता क्लॉज सच में नाराज हैं

भारतVIDEO: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अटल कैंटीन का उद्घाटन किया, देखें वीडियो