राजस्थान सरकार ने राज्य के 703 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों को उच्च प्राथमिक स्तर पर क्रमोन्नत करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया,‘‘बजट घोषणा संख्या 95 के अनुसार निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा (आरटीई) अंतर को पूरा करने की दिशा में प्रथम चरण में राज्य में 703 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों को उच्च प्राथमिक स्तर में तब्दील करने का निर्णय किया गया है।' गहलोत के अनुसार इससे विद्यार्थियों को,विशेष रूप से बालिकाओं को उनके नजदीकी परिवेश में ही शिक्षा सुलभ हो सकेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।