राजस्थान के सवाईमाधोपुर में एक बस के नदी में गिरने से 32 लोगों की मौत हो गई है। हादसे की जानकारी पर क्षेत्र के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। जिला प्रशासन के अनुसार, हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बस यात्रियों से खचाखच भरी थी और काफी तेज गति से सवाई माधोपुर से लालसोट की ओर जा रही थी। इसी बीच बस ने संतुलन खो दिया और पुल तोड़कर नदी में जा गिरी।बस गिरते ही आसपास के लोगों में चीख-पुकार मचाई। मौके पर बचाव पहुंचते-पहुंचते भी वक्त लगा। ऐसे में कई यात्रियों की पानी में डूबने से मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा काफी दर्दनाक था।