मेदिनीनगर (झारखंड), 24 मई जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र में सोमवार को बलात्कार के आरोपी एक राजमिस्त्री जितेन्द्र सिंह (37) की पीड़िता के पति और रिश्तेदारों ने कुल्हाड़ी से काट कर कथित रूप से हत्या कर दी।
थानेदार कमलेश कुमार ने बताया कि राजमिस्त्री ने एक महिला मजदूर के साथ बलात्कार करने की कोशिश कीथी, जिसके बाद पीड़िता के पति और रिश्तेदार ने उसकी हत्या कर ली।
पुलिस ने इस संबंध में दोनों आरोपियों रविन्द्र और मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
थानेदार ने बताया कि लॉकडाउन में मजबूरीवश महिला एक विनिर्माण साइट पर काम कर रही थी, उसी दौरान आरोपी ने उसके साथ बलात्कार का प्रयास किया।
पुलिस ने राजमिस्त्री के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेज दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।