पुडुचेरी, 21 दिसंबर पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी ने गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) और गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) की श्रेणी में आने वाले परिवारों को बारिश से हुए नुकसान से राहत देने की अपनी सरकार की योजना मंगलवार को शुरू की।
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, नागरिक आपूर्ति निदेशालय 1,85,000 बीपीएल परिवारों में से प्रत्येक को 5,000 रुपये की सहायता देगा जबकि 1,42,000 एपीएल परिवारों में से प्रत्येक को 4,500 रुपये दिए जाएंगे।
सरकार हाल में हुई मूसलाधार बारिश से परिवारों को हुए नुकसान की भरपायी करने के लिए 156 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
विज्ञप्ति के अनुसार, सरकारी कर्मी इस राहत योजना के दायरे में नहीं आएंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।