वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को पेश किए बजट-2021 में रेलवे से जुड़े कई बड़े ऐलान किए। वित्त मंत्री ने इस बजट में रेलवे के लिए रिकॉर्ड 1,10,055 करोड़ रुपये का ऐलान किया है। साथ ही वित्त मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय रेल योजना-2030 को भी तैयार कर लिया गया है।
इसके अलावा सरकार ने भारतीय रेल के साथ-साथ मेट्रो, सिटी बस सहित सार्वजनिक परिवहन को मजबूती प्रदान करने के लिए कई अहम ऐलान किए। वित्त मंत्री ने शहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन को मजबूती प्रदान करने के लिए 18,000 करोड़ रुपये की योजना की घोषणा की।
Rail Budget 2021: वित्त मंत्री के बड़े ऐलान
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के तीसरे बजट में निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि 46 हजार किलोमीटर ब्रॉडगेज रूट को इस साल तक इलेक्ट्रिक लाइन में बदल दिया जाएगा। इन रेलवे लाइन पर ट्रेनें बिजली से दौड़ेंगी।
सभी रूट पर शत प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन का काम 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य है। साथ ही वित्त मंत्री ने पर्यटन वाले रेलवे ट्रैक पर नए और आधुनिक कोच का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि 2030 को ध्यान में रखते हुए नेशनल रेल प्लान पर तेजी से काम हो रहा है। रेलवे में प्राइवेट निवेश बढ़ाने, इंफ्रास्ट्रक्चर और यात्री सुरक्षा की भी बात कही गई है।
मेट्रो सर्विस और सिटी बसों पर भी जोर
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि शहरों में मेट्रो ट्रेन सर्विस और सिटी बस सर्विस को बढ़ाने के भी प्रवाधान किए जा रहे हैं। इसके लिए 18 हजार करोड़ रुपये की घोषणा की गई।
कोच्चि सहित बेंगलुरु, चेन्नई, नागपुर, नासिक में मेट्रो प्रोजेक्ट को बढ़ावा देने का ऐलान किया गया। चेन्नई मेट्रो लाइन के लिए 63,000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा गया।
वित्त मंत्री ने साथ ही कहा कि जून 2022 तक वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर और ईस्टर्न ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC and EDFC) को लागू कर दिया जाएगा।