लाइव न्यूज़ :

राहुल गांधी ने दवाओं की कीमतें बढ़ने पर घेरा मोदी सरकार को, बोले- "अक्षम सरकार गरीबों पर डाल रही है महंगाई का बोझ"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 2, 2023 08:31 IST

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार तानाशाही के बल पर गरीबों को निशाना बना रही है और उन पर अनावश्यक वित्तीय बोझ डाल रही है। 

Open in App
ठळक मुद्देराहुल गांधी ने मोदी सरकार द्वारा पास किये गये बजट और बढ़ती महंगाई पर कसा भारी तंजदेश को चला रही अक्षम सरकार गरीबों पर महंगाई का बोझ डाल रही हैमोदी सरकार द्वारा इस साल दवा की कीमतों में चुपचाप 11 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई

दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वायनाड से पूर्व लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा हाल में पारित किये गये बजट पर भारी तंज कसते हुए कहा है कि देश को चला रही अक्षम सरकार गरीबों पर महंगाई का बोझ डाल रही है। राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार तानाशाही के बल पर गरीबों को निशाना बना रही है और उन पर अनावश्यक वित्तीय बोझ डाल रही है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार दंभ में चूर है और इसी का नतीजा है कि उसने आम जनता और विपक्षी दलों से संवाद को पूरी तरह से बंद कर दिया है। सरकार ने एक नहीं कई ऐसे फैसले लिये हैं, जिनसे पता चलता है कि वो जनता की मनोदशा को सोचे-समझे बिना या विपक्षी दलों से परामर्श किए बिना एकतरफा फैसले लेती है। जिसका सीधा असर आम जनता की जेब से है।

इसके साथ ही राहुल गांधी ने केंद्र सरकार द्वारा किसी भी गंभीर विषय या विपक्ष द्वारा उठाये जाने वाले संदेह के विषय में नकारात्मक रवैया रहता है, जबकि पहले की सरकारें विपक्ष की मांग पर विभिन्न मुद्दों को संसदीय जांच समिति के पास भेजती थीं लेकिन मौजूदा दौर में संसदीय जांच तो अतीत की बात हो गई है।

मानहानि केस में संसद सदस्यता गंवाने और अडानी मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने के बाद राहुल गांधी ने मोदी सरकार द्वारा संसद से पास किये ताजा बजट के बाद बढ़ती कीमतों पर यह पहली टिप्पणी की है।

उन्होंने ने कहा, "महंगाई आज के भारत की सबसे जटिल समस्याओं में से एक है और इसे काबू में करने की जिम्मेदारी भारत के इतिहास की सबसे अक्षम सरकार पर है। इस साल दवा की कीमतों में चुपचाप 11 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई है। एक तरफ गरीबी लगातार बढ़ रही है और दूसरी ओर स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ शिक्षा की लागत आसमान छू रही है। दुखद यह है कि स्वास्थ्य और शिक्षा हर गरीब और सामान्य नागरिक के लिए सबसे जरूरी खर्चे में शामिल हैं और यह आम लोगों के जीवन की अभिन्न जरूरत है।"

राहुल गांधी ने आगे कहा, "स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी जरूरत के मुद्दे पर भी सरकार जनता को राहत देने के लिए तैयार नहीं है, जबकि सरकार को धीरे-धीरे इन सेवाओं को मुफ्त करना चाहिए। लेकन इसके उलट सरकार स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा को महंगा बना रही है।"

उन्होंने जोर देकर कहा, "मैं कतई गलत नहीं कहता हूं कि नरेंद्र मोदी सरकार 'जेब-कतरी सरकार' है। यह देश की गरीब जनता की जेब काट रही है लेकिन इस पर कहीं बहस नहीं हो रही है। न तो टीवी चैनल पर और न तो सरकार की घोषणाओं में। चर्चा सांप्रदायिक मुद्दे पर हो रही है, फेक नरेटिव पर हो रही है। देश के गरीबों पर कोई बहस नहीं होती है।"

टॅग्स :राहुल गांधीनरेंद्र मोदीमोदी सरकारमुद्रास्फीति
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील