नयी दिल्ली, 16 नवंबर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान सरकार के मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल के निधन पर दुख जताया और कहा कि मेघवाल ने अपना जीवन जनसेवा और कांग्रेस की विचाधारा को धरातल पर मजबूत करने के लिए समर्पित कर दिया था।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मास्टर भंवरलाल मेघवाल जी के देहांत की ख़बर दुखद है। वह चार दशकों से जनसेवा को समर्पित रहे और कांग्रेस विचारधारा को धरातल पर मज़बूत करने का काम करते रहे। इस मुश्किल समय में उनके परिवारजनों को मेरी संवेदनाएं।’’
गौरतलब है कि राजस्थान के सामाजिक न्याय व आधिकारिता मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को निधन हो गया।
सुजानगढ़ क्षेत्र से विधायक रहे मेघवाल (72) इस साल मई में मस्तिष्काघात के बाद गुड़गांव के एक अस्पताल में भर्ती थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।