नई दिल्ली: आठ पूर्व भारतीय जवानों को कतर में कोर्ट ने मृत्युदंड की सजा सुनाई गई है। उनपर जासूसी का मामला चल रहा है। इसकी खबर मिलते ही विदेश मंत्रालय ने फैसले को अचंभित करने वाला करार दिया है। साथ ही कहा कि अभी मंत्रालय पूरे विस्तृत आदेश का इंतजार कर रहा है।
दूसरी तरफ ये भी कहा कि हम उन सभी के परिजन और कानूनी टीम के साथ संपर्क में हैं, जिन्हें सजा सुनाई गई है। इसके साथ ही हम सभी कानूनी ऑप्शन पर नजर बनाए हुए हैं, जिसके जरिए उनकी सजा कम करवाई जा सके। हमें इसे प्राथमिकता देते हुए काफी महत्वपूर्ण मान रहे हैं और इसपर लगातार नजदीकी से ध्यान दे रहे हैं।
वहीं, ये भी बताया कि मंत्रालय अपने राजनियक और कानूनी सहायता की जरुरत पड़ने पर पेशकेश करेगा। हम फैसले को लेकर कतर अधिकारियों के समक्ष भी उठाएंगे।