लाइव न्यूज़ :

Video: घायलों को स्ट्रेचर पर रखकर हेलीकॉप्टर के पास कुछ ऐसे पहुंचा रहे है सेना के 5-6 जवान, लोगों के बैग भी ले जाते दिखे सिपाही

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 9, 2022 12:05 IST

Amarnath Cloudburst: अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की घटना पर बोलते हुए अधिकारियों ने कहा, ‘‘आज सुबह हवाई बचाव अभियान शुरू किया गया और छह तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकाला गया। मरीजों को नीलागरार हेलीपैड पहुंचाया जा रहा है जहां पर सैन्य चिकित्सा दल उनका इलाज कर रहे हैं और उन्हें फिर आगे भेजा जा रहा है।’’

Open in App
ठळक मुद्देअमरनाथ गुफा के पास बादल फटने अब तक 15 लोगों के मरने की खबर सामने आ रही है। ऐसे में सेना द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। सेना वहां फंसे लोगों की सुविधा के लिए टेम्पोरेरी टब को भी बनाया है ताकि लोग पीने का पानी इससे ले सके।

Amarnath Cloudburst: अमरनाथ गुफा मन्दिर के पास बादल फटने से अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है। वहीं करीब 40 लोगों के लापता होने की भी खबर सामने आई है। ऐसे में लापता लोगों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और घायलों को हेलीकॉप्टर के जरिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा ऐसा ही एक वीडियो जारी हुआ है जिसमें सेना के जवान घायलों की मदद कर रहे है। 

वीडियो में यह देखा गया है कि भारतीय सेना का एक हेलीकॉप्टर नीचे उतरता है और उसके बाद जवान घायलों को स्ट्रेचर कर हेलीकॉप्टर के पास ले जाते है। जवानों ने कुल तीन घायलों को स्ट्रेचर के जरिए एक-एक करके हेलीकॉप्टर पर बैठाया है। जवान घायल तीर्थयात्रियों के सामान भी ले जाते हुए दिखाई दिए है। सेना के जवान वहां कैंप बनाकर घायलों को उसमें रखे हुए है। 

जवानों ने बनाया पीने का पानी का टब

भारतीय जवानों ने घायलों के लिए एक टेम्पोरेरी टब बनाया है जिसमें उन लोगों ने पीने के पानी को रखा है। इस पानी को घायल और अन्य तीर्थयात्री के इस्तेमाल के लिए बनाया गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी फोटो में यह देखा गया है कि कैसे जवानों ने एक टेम्पोरेरी टब बनाया है और उसमें पीने का पानी भर रहे है। 

अधिकारियों ने क्या कहा 

अधिकारियों के अनुसार, भारी बारिश के बीच शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे बादल फटा तथा पहाड़ की ढलानों से पानी एवं गाद की मोटी धारा घाटी की ओर बहने लगी। अधिकारियों के अनुसार, तीर्थस्थल के बाहर स्थित आधार शिविर में पानी घुस गया, जिससे 25 टेंट और तीन सामुदायिक रसोई क्षतिग्रस्त हो गई, जहां तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा जाता है। 

अब तक हवाई यात्रा से निकाले गए 6 घायल

इस पर एक अधिकारी ने शनिवार को कहा, ‘‘आज सुबह हवाई बचाव अभियान शुरू किया गया और छह तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकाला गया। मरीजों को नीलागरार हेलीपैड पहुंचाया जा रहा है जहां पर सैन्य चिकित्सा दल उनका इलाज कर रहे हैं और उन्हें फिर आगे भेजा जा रहा है।’’ 

40 लोग अब भी है लापता

सेना के अधिकारी ने कहा कि पर्वतीय बचाव दल और गश्ती दल लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। शुक्रवार को एक अधिकारी ने कहा कि करीब 40 लोग लापता हैं जबकि पांच को बचा लिया गया है। 

गौरतलब है कि केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन और श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने बादल फटने से प्रभावित हुए लोगों के परिवारों की मदद के लिए चार टेलीफोन नंबर जारी किये हैं। प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि 30 जून से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा त्रासदी के बाद स्थगित कर दी गई है और बचाव अभियान खत्म होने के बाद इसे फिर से शुरू करने पर फैसला किया जाएगा। 

टॅग्स :अमरनाथ यात्राजम्मू कश्मीरभारतभारतीय सेनाहेलीकॉप्टरवायरल वीडियो
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई