लाइव न्यूज़ :

Pune Lok Sabha Elections 2024: पूर्व वायु सेना प्रमुख प्रदीप वसंत नाइक की पत्नी मधुबाला का नाम वोटर लिस्ट से गायब, जानें क्या कहा...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 13, 2024 12:26 IST

Pune Lok Sabha Elections 2024: ‘मैंने और मेरे बेटे ने तो वोट डाल दिया, लेकिन मेरी 72 वर्षीय पत्नी का नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया। मौजूद अधिकारी के संज्ञान में यह बात लाई तो कहा कि वह कोई मदद नहीं कर सकते।’

Open in App
ठळक मुद्देPune Lok Sabha Elections 2024: हम निराश हैं। सूची में से ऐसे कई नाम हटाए जाने की जानकारी मिली है।Pune Lok Sabha Elections 2024: पुणे संसदीय क्षेत्र से भाजपा ने पूर्व महापौर मुरलीधर मोहोल को मैदान में उतारा है।Pune Lok Sabha Elections 2024: मुकाबला कांग्रेस के रवींद्र धंगेकर से है।

Pune Lok Sabha Elections 2024: पूर्व वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल प्रदीप वसंत नाइक ने सोमवार को मतदान के दौरान मतदाता सूची में अपनी पत्नी मधुबाला का नाम नहीं होने पर निराशा जताई। एयर चीफ मार्शल नाइक (75) अपनी पत्नी और बेटे विनीत (43) के साथ सोमवार सुबह शहर के सैपलिंग स्कूल बानेर रोड स्थित मतदेय स्थल संख्या-26 पर वोट डालने पहुंचे थे। उन्होंने दावा किया, ‘‘मैंने और मेरे बेटे ने तो वोट डाल दिया लेकिन मेरी 72 वर्षीय पत्नी का नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया। जब हमने वहां मौजूद अधिकारी के संज्ञान में यह बात लाई तो उन्होंने कहा कि वह कोई मदद नहीं कर सकते।’’ पूर्व वायु सेना प्रमुख ने कहा, ‘‘हम निराश हैं। सूची में से ऐसे कई नाम हटाए जाने की जानकारी मिली है।

यह पता लगाना चाहिए कि ऐसा क्यों हो रहा है।’’ पुणे संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूर्व महापौर मुरलीधर मोहोल को मैदान में उतारा है। उनका मुकाबला कांग्रेस के रवींद्र धंगेकर से है जिन्होंने पिछले साल कस्बा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी को हरा दिया था।

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में महाराष्ट्र की 48 में से 11 लोकसभा सीट पर मतदान सोमवार सुबह सात बजे शुरू हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी और बीड लोकसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ, जो शाम छह बजे समाप्त होगा।

इस चरण में केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता पंकजा मुंडे और अभिनेता से नेता बने अमोल कोल्हे प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं। चौथे चरण की 11 लोकसभा सीट पर कुल 298 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें बीड निर्वाचन क्षेत्र से सबसे अधिक 41 और नंदुरबार में सबसे कम 11 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

चौथे चरण के चुनाव में कुल मिलाकर 2.28 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिसमें 1.18 करोड़ पुरुष, 1.09 करोड़ महिलाएं और 1272 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। महाराष्ट्र की 11 लोकसभा सीट पर मतदान के लिए 23,284 मतदान केंद्र स्थापित किये गये हैं, जिनमें से 83 को संवेदनशील माना गया है।

मराठवाड़ा में छत्रपति संभाजीनगर निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक 20 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं। लोकसभा चुनाव के पहले तीन चरणों में राज्य की 48 सीट में से 24 पर मतदान हो चुका है। पांचवें चरण में राज्य की 13 सीट पर अंतिम दौर का मतदान 20 मई को होगा। 

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024पुणेइंडियन एयर फोर्समहाराष्ट्रलोकसभा चुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतMaharashtra Local Body Polls 2025: राज्य के 242 नगर परिषदों और 46 नगर पंचायतों में 2 दिसंबर को मतदान, 3 को होगी मतगणना

भारतमहाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आखिरी समय में नगर निगम चुनाव टालने के लिए चुनाव आयोग की आलोचना की | VIDEO

भारतएयर मार्शल यल्ला उमेश ने भारतीय वायुसेना के नागपुर मेंटेनेंस कमांड की कमान संभाली

भारत अधिक खबरें

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"