नई दिल्लीः नई दिल्ली, पीजीडीएवी कॉलेज (प्रातः) एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा शनिवार को कॉलेज में प्रथम प्रो. देवेंद्र स्वरूप स्मृति सम्मान-2025 का आयोजन किया गया। यह सम्मान कॉलेज के ही पूर्व प्रो. एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार भाटिया को दिया गया। प्रो. देवेंद्र स्वरूप कॉलेज में लंबे समय तक कार्यरत रहे और आगे चलकर पांचजन्य के संपादक भी बने।
कार्यक्रम में मंच पर मुख्य अतिथि दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता, पांचजन्य के संपादक हितेश शंकर, कॉलेज की प्राचार्या प्रो. कृष्णा शर्मा, भाजपा के राष्ट्रीय संगठक वी. सतीश, भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश जैन,प्रो. अवनिजेश अवस्थी, एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज वर्मा मौजूद रहे।
मंच का संचालन एलुमनाई एसोसिएशन के सचिव सहायक प्रो. जगन्नाथ कश्यप ने किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजीव भल्ला और डा. रूद्रेश नारायण भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रो. राजकुमार भाटिया को प्रतीक चिह्न, शॉल और नकद राशि का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रो. देवेंद्र स्वरूप पर पांचजन्य द्वारा जारी की गई पुस्तिका का भी विमोचन किया गया। इस मौके पर देवेंद्र स्वरूप के परिवार से आए सभी सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। कॉलेज प्राचार्या प्रो. कृष्णा शर्मा ने कहा कि आज का दिन बहुत ही विशेष है कि एलुमनाई एसोसिएशन के प्रयास से हमने प्रो. देवेंद्र स्वरूप स्मृति सम्मान की शुरुआत की है।
सम्मानित होने पर प्रो. भाटिया ने अपने जीवनकाल में प्रो. देवेंद स्वरूप से जुड़े संस्मरणों को साझा किया। विजेन्द्र गुप्ता ने मंच पर उपस्थित सभी जनों का आभार व्यक्त किया और प्रो. भाटिया को मिले सम्मान के लिए शुभकामनाएं दीं। संपादक हितेश शंकर ने भी अपने उद्बोधन में प्रो. स्वरूप से जुड़ी यादों को सभी के बीच रखा, उनके शोध कार्यों और कॉलेज में अध्यापन के साथ पत्रकारिता जगत में उनकी लेखनी पर भी प्रकाश डाला।