लाइव न्यूज़ :

पुलिस ने स्वाति मालीवाल से जंतर-मंतर परिसर खाली करने को कहा

By भाषा | Updated: December 4, 2019 06:12 IST

रंधावा ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष मालीवाल से बात की और वह राजघाट पर अपनी भूख हड़ताल जारी रखने के लिए तैयार हो गयी है जहाँ व्यवस्था की जा रही है।

Open in App
ठळक मुद्देस्थायी आदेश के अनुसार जंतर-मंतर पर सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति है।दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखकर बलात्कार करने वालों को छह महीने के भीतर फांसी देने की मांग की है।

पुलिस ने मंगलवार को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से जंतर मंतर परिसर को खाली करने का अनुरोध किया। पुलिस ने एक स्थायी आदेश का हवाला देते हुए यह अनुरोध किया, जिसमें कहा गया है कि शाम पांच बजे के बाद जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने पर पाबंदी है। हाल में हुई बलात्कार की घटनाओं के विरोध में मालीवाल जंतर-मंतर पर भूख हड़ताल पर बैठी हैं। पुलिस द्वारा बार-बार विरोध को खत्म करने की मांग को मालीवाल और उनके समर्थकों ने ठुकरा दिया।

मालीवाल ने कहा, “दिल्ली पुलिस नियम बता रही है कि कोई यहाँ शाम पांच बजे के बाद कार्यक्रम नहीं कर सकता। पिछले साल मेरे आमरण अनशन के दसवें दिन एक कानून बनाया गया था जिसके तहत बच्चों के साथ बलात्कार करने वालों को छह महीने के भीतर मौत की सजा का प्रावधान था। वह कानून लागू नहीं किया जा रहा है। वे किस नियम की बात कर रहे हैं?” हालाँकि पुलिस और मालीवाल के सहयोगियों ने कहा कि प्रदर्शनकारी स्थान बदलकर राजघाट जा सकते हैं। मालीवाल ने कहा कि वह मांग पूरी किये जाने तक विरोध जारी रखेंगी। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखकर बलात्कार करने वालों को छह महीने के भीतर फांसी देने की मांग की है।

पुलिस ने कहा कि मालीवाल के विरोध प्रदर्शन के लिए एक वैकल्पिक स्थल पर विचार किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस के जन संपर्क अधिकारी और उपायुक्त (सेंट्रल) मंदीप सिंह रंधावा ने कहा, “हम उनसे कह रहे हैं कि जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन के लिए कुछ नियम हैं। प्रदर्शनकारियों को शाम पांच बजे तक प्रदर्शन करने की इजाजत है और हम उनसे (मालीवाल) नियम को मानने का आग्रह कर रहे हैं।” उन्होंने कहा, “यदि उन्हें रामलीला मैदान या कोई वैकल्पिक स्थान चाहिए तो हम उसपर भी विचार कर रहे हैं।

हम उनसे दिल्ली पुलिस के साथ सहयोग करने का आग्रह कर रहे हैं।” मालीवाल ने कहा, “दिल्ली पुलिस चाहती है कि मैं ठंड में रहूं और यहाँ टेंट या माइक के भी कोई इंतजाम नहीं हैं। वो चाहते हैं कि मुझे तकलीफ हो और मुझे अपराधी दिखाना चाहते हैं। उन्हें जो करना है करें। मैं किसी के साथ झगड़ा नहीं करना चाहती। मेरी भूख हड़ताल जंतर-मंतर पर जारी रहेगी।” बाद में रंधावा ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष मालीवाल से बात की और वह राजघाट पर अपनी भूख हड़ताल जारी रखने के लिए तैयार हो गयी है जहाँ व्यवस्था की जा रही है। स्थायी आदेश के अनुसार जंतर-मंतर पर सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति है।

टॅग्स :स्वाति मालीवाल
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'कुर्सी के लिए कभी कभी दिल्ली का बेटा, कभी हरियाणा का लाल, अब पंजाब दा पुत्तर': स्वाति मालीवाल का केजरीवाल पर तंज

भारतदिल्ली से AAP को उखाड़ फेंकने में गेम चेंजर साबित हुईं स्वाति मालीवाल! देखें ऑनलाइन रिएक्शन

भारतDelhi Election Results 2025: रूझानों के बाद स्वाति मालीवाल का ट्वीट वायरल, द्रौपदी से की तुलना; जानें

भारतDelhi Elections 2025: स्वाति मालीवाल ने आतिशी पर चुनाव प्रचार के दौरान बेअदबी का आरोप लगाया, वीडियो पोस्ट कर बताया 'बेशर्मी वाला काम'

भारत'आतिशी के परिवार ने आतंकी अफजल गुरु को बचाने की लड़ाई लड़ी', स्वाति मालीवाल ने कहा- 'भगवान दिल्ली की रक्षा करे!'

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत