'आतिशी के परिवार ने आतंकी अफजल गुरु को बचाने की लड़ाई लड़ी', स्वाति मालीवाल ने कहा- 'भगवान दिल्ली की रक्षा करे!'

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: September 17, 2024 12:47 PM2024-09-17T12:47:54+5:302024-09-17T12:49:26+5:30

AAP नेता आतिशी के दिल्ली की नई मुख्यमंत्री चुने जाने पर स्वाति मालीवाल ने इस दिल्ली के लिए दुखद दिन कहा है। स्वाति मालीवाल ने आतिशी के परिवार पर आतंकवादी अफ़जल गुरु को फांसी से बचाने के लिए लड़ाई लड़ने का आरोप भी लगाया है।

Aatishi's family fought to save terrorist Afzal Guru said Swati Maliwal Delhi new Chief Minister | 'आतिशी के परिवार ने आतंकी अफजल गुरु को बचाने की लड़ाई लड़ी', स्वाति मालीवाल ने कहा- 'भगवान दिल्ली की रक्षा करे!'

स्वाति मालीवाल

HighlightsAAP विधायक दल की बैठक अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुईइस बैठक में ही आतिशी को सीएम बनाने का फैसला किया गयास्वाति मालीवाल ने इसे दिल्ली के लिए दुखद दिन कहा है

Delhi new Chief Minister: AAP नेता आतिशी के दिल्ली की नई मुख्यमंत्री चुने जाने पर स्वाति मालीवाल ने इसे दिल्ली के लिए दुखद दिन कहा है। स्वाति मालीवाल ने आतिशी के परिवार पर आतंकवादी अफ़जल गुरु को फांसी से बचाने के लिए लड़ाई लड़ने का आरोप भी लगाया है।

एक्स पर एक पोस्ट में स्वाति मालीवाल ने कहा, "दिल्ली के लिए आज बहुत दुखद दिन है। आज दिल्ली की मुख्यमंत्री एक ऐसी महिला को बनाया जा रहा है जिनके परिवार ने आतंकवादी अफ़ज़ल गुरु को फांसी से बचाने की लंबी लड़ाई लड़ी। उनके माता पिता ने आतंकी अफ़ज़ल गुरु को बचाने के लिए माननीय राष्ट्रपति को दया याचिकाऐं लिखी।"

मालीवाल ने आगे कहा, "उनके हिसाब से अफ़ज़ल गुरु निर्दोष था और उसको राजनीतिक साज़िश के तहत फँसाया गया था। वैसे तो आतिशी मार्लेना सिर्फ़ ‘Dummy CM’ है, फिर भी ये मुद्दा देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। भगवान दिल्ली की रक्षा करे!"

इससे पहले दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मजबूरी में आतिशी को सीएम बनाया है क्योंकि वे चाह कर भी अपनी मन मर्जी का मुख्यमंत्री नहीं बनवा सकें। मनीष सिसोदिया के कहने पर आतिशी को सारे विभाग दिए गए और मनीष सिसोदिया के दवाब में ही आतिशी को मुख्यमंत्री बनाया गया है। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि  चेहरा बदल गया है लेकिन AAP का भ्रष्टाचारी चरित्र वही है।

बता दें कि आतिशी केवल चुनाव तक के लिए सीएम पद पर रहेंगी। विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर केजरीवाल ही दिल्ली के सीएम बनेंगे। AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल ने कहा है कि  यह वैसा ही होगा जैसे भगवान राम की अनुपस्थिति में भरत ने उनकी खड़ाऊ रखकर शासन किया था।

AAP विधायक दल की बैठक AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई। इस बैठक में ही आतिशी को सीएम बनाने का फैसला किया गया। आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री हैं। इससे पहले सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित दिल्ली की सीएम रह चुकी हैं।

Web Title: Aatishi's family fought to save terrorist Afzal Guru said Swati Maliwal Delhi new Chief Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे