लाइव न्यूज़ :

"पीएमएलए का असली नाम 'प्रधानमंत्री की लाल आंख' है", कपिल सिब्बल ने ईडी की धारा को लेकर नरेंद्र मोदी पर कसा तंज

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 21, 2024 11:44 IST

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने दावा किया कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) वास्तव में "प्रधानमंत्री की लाल आंख" है और इसका मनी लॉन्ड्रिंग से कोई लेना-देना नहीं है।

Open in App
ठळक मुद्देपीएमएलए वास्तव में "प्रधानमंत्री की लाल आंख" है, इसका मनी लॉन्ड्रिंग से कोई लेना-देना नहीं हैकपिल सिब्बल ने ईडी की सबसे कड़ी धारा के बहाने नरेंद्र मोदी पर किया सीधा हमलासिब्बल ने कहा कि पीएमएलए का सीधा अर्थ है, ईडी जो करना चाहती है, कर सकती है

नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने दावा किया कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) वास्तव में "प्रधानमंत्री की लाल आंख" है और इसका मनी लॉन्ड्रिंग से कोई लेना-देना नहीं है।

सिब्बल ने एएनआई से बात करते हुए कहा, "पीएमएलए प्रधानमंत्री की लाल आंख है। इसका मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम से कोई लेना-देना नहीं है। इसका मतलब है कि आप उन्हें ईडी को भेज सकते हैं, जो करना चाहते हैं वो कर सकते हैं।"

सिब्बल ने पीएमएलए को मनमाने कानून के रूप में संदर्भित करने का कारण बताते हुए कहा कि ईडी देश में आर्थिक कानूनों को लागू करने के लिए जिम्मेदार कानून प्रवर्तन एजेंसी है, वह किसी भी मौखिक बयान के आधार पर किसी भी आरोपी को गिरफ्तार कर सकती है।

उन्होंने कहा, "अगर आप किसी को पकड़ना चाहते हैं, तो आप उसे ईडी के पास भेज सकते हैं और फिर किसी का मौखिक बयान ले सकते हैं। व्यक्ति मौखिक रूप से कुछ भी कह सकता है, यह दावा कर सकता है कि कोई संपत्ति उसकी है और उसके बयान के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया जाता है और फिर मामला लटका हुआ रह जाता है।''

सिब्बल ने कहा कि पीएमएलए के तहत किसी को गिरफ्तार करने का दूसरा तरीका यह है कि कहीं भी जमीन का टुकड़ा ढूंढा जाए, किसी के खिलाफ किसी का मौखिक बयान लिया जाए और फिर उस बयान के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया जाए, जिसका खुलासा आरोपी को भी नहीं किया जाता है।

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील ने कहा, "ऐसा करने के कई तरीके हैं। उनमें से एक है, आप ऐसी जगह पर जा सकते हैं जहां पांच एकड़ या दो एकड़ जमीन है। आप किसी का भी बयान ले सकते हैं, जिसमें दावा किया गया है कि यह पांच या दो एकड़ जमीन मुख्यमंत्री की है। आपके पास कोई सबूत नहीं है। आप मुख्यमंत्री को नोटिस देते हैं। आप मुख्यमंत्री से कहते हैं कि यह जमीन उनकी है, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है। इसलिए पीएमएलए को प्रधानमंत्री की लाल आंख कहना ठीक है।''

वरिष्ठ अधिवक्ता ने यह भी दावा किया कि कई बार ईडी के पास कोई "अनुमोदनकर्ता" भी नहीं होता है। अनुमोदक एक सह-अपराधी होता है जो किसी अन्य के विरुद्ध अपनी गवाही के बदले में अदालत द्वारा क्षमा किए जाने के बाद गवाह बन जाता है।

सिब्बल ने यह भी दावा किया कि कभी-कभी मौखिक बयान देने वाला व्यक्ति कई बार पहले के बयानों के बाद मामले में "अनुमोदनकर्ता" बन जाता है। उन्होंने कहा, "अनुमोदनकर्ता केवल अपने बारहवें बयान में आता है। शुरुआती बयानों में उसका कोई नाम नहीं होता है। वह अपने बारहवें बयान में अनुमोदक बन गया कि उन्होंने पैसे दिए।"

यह बताते हुए कि उन्होंने पहले पीएमएलए को "फ्रेंकस्टीन राक्षस" क्यों बताया था, सिब्बल ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग कानून का उपयोग केवल सरकार के "मजबूत हाथ" के रूप में किया जाता है क्योंकि लोगों को केवल मौखिक बयानों के आधार पर गिरफ्तार किया जाता है।

उन्होंने कहा, "यह सरकार की एक मजबूत शाखा है। इसका कानून प्रवर्तन से कोई लेना-देना नहीं है। अरविंद केजरीवाल या मनीष सिसौदिया या सत्येंद्र जैन के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। कोई पैसे का लेन-देन नहीं है। कोई नहीं कहता कि कितना पैसा किसे दिया जाता है, कोई बैंक खाता या कुछ भी नहीं है, बस लोगों के मौखिक बयान भर हैं।''

राज्यसभा सांसद ने कहा, "पीएमएलए के तहत गिरफ्तार लोगों को अदालतें आसानी से जमानत क्यों नहीं देती हैं। अदालतों से पूछना चाहिए लेकिन मुझे इसका अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है।"

मालूम हो कि विपक्ष अक्सर अपने राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने और परेशान करने के लिए ईडी जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना करता रहा है।

टॅग्स :कपिल सिब्बलप्रवर्तन निदेशालयनरेंद्र मोदीNarendra ModiBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील