लाइव न्यूज़ :

"आज देश स्पेस सेक्टर में जो देख रहा वैसा पहले नहीं देखा...", स्काईरूट के इन्फिनिटी कैंपस के उद्घाटन में बोले पीएम मोदी

By अंजली चौहान | Updated: November 27, 2025 11:55 IST

Skyroot Infinity Campus: PM मोदी ने कहा, "आज, GenZ इंजीनियर, GenZ डिज़ाइनर, GenZ कोडर और GenZ साइंटिस्ट नई टेक्नोलॉजी बना रहे हैं, चाहे वह प्रोपल्शन सिस्टम, कम्पोजिट मटीरियल, रॉकेट स्टेज या सैटेलाइट प्लेटफॉर्म में हो। भारत के युवा ऐसे फील्ड में काम कर रहे हैं जिनके बारे में कुछ साल पहले सोचा भी नहीं जा सकता था।

Open in App

Skyroot Infinity Campus: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एक वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान स्काईरूट के इनफिनिटी कैंपस और विक्रम-I ऑर्बिटर रॉकेट का उद्घाटन किया। PM ने इसे इंडियन प्राइवेट स्पेस सेक्टर में एक 'अनोखा' पल बताया।

पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "आज देश स्पेस सेक्टर में एक ऐसा मौका देख रहा है जो पहले कभी नहीं देखा गया। आज, प्राइवेट सेक्टर भारत के स्पेस इकोसिस्टम में बड़ी तरक्की कर रहा है। स्काईरूट का इनफिनिटी कैंपस भारत की नई सोच, इनोवेशन और युवा शक्ति को दिखाता है।"

पीएम ने कहा कि हमारे युवाओं का इनोवेशन, रिस्क लेने की क्षमता और एंटरप्रेन्योरशिप नई ऊंचाइयों पर पहुंच रही है और आज का प्रोग्राम इस बात का रिफ्लेक्शन है कि भविष्य में, भारत ग्लोबल सैटेलाइट लॉन्च इकोसिस्टम में एक लीडर के तौर पर उभरेगा।

प्रधानमंत्री ने बताया कि भारतीय स्पेस यात्रा की शुरुआत कितनी मामूली थी और आज यह कितनी लंबी हो गई है। पीएम ने कहा, "भारत की स्पेस यात्रा बहुत कम रिसोर्स के साथ शुरू हुई थी। लेकिन हमारी उम्मीदें कभी सीमित नहीं थीं। एक समय था जब रॉकेट का एक हिस्सा साइकिल पर ले जाया जाता था। और आज, भारत ने दुनिया के सबसे भरोसेमंद लॉन्च व्हीकल में से एक बनाने वाले के तौर पर अपनी जगह बनाई है। भारत ने साबित कर दिया है कि हमारे सपनों की ऊंचाई रिसोर्स से नहीं, बल्कि इरादे से तय होती है।"

इनफिनिटी कैंपस एक स्टेट-ऑफ-द-आर्ट फैसिलिटी है जो कई लॉन्च व्हीकल की डिजाइनिंग, डेवलपमेंट, इंटीग्रेटिंग और टेस्टिंग के लिए लगभग 200,000 स्क्वायर फीट वर्कस्पेस में फैली हुई है। इसमें हर महीने एक ऑर्बिटल रॉकेट बनाने की कैपेसिटी है।

स्काईरूट को पवन चंदना और भरत ढाका ने शुरू किया था - दोनों इंडियन इंस्टीट्यूट्स ऑफ़ टेक्नोलॉजी के पुराने स्टूडेंट और ISRO के पुराने साइंटिस्ट थे जो अब एंटरप्रेन्योर बन गए हैं। यह भारत की लीडिंग प्राइवेट स्पेस कंपनी है।

नवंबर 2022 में, कंपनी ने विक्रम-S, एक सब-ऑर्बिटल रॉकेट को सफलतापूर्वक लॉन्च किया - यह स्पेस में रॉकेट लॉन्च करने वाली पहली भारतीय प्राइवेट कंपनी बन गई।

इनफिनिटी कैंपस का उद्घाटन और विक्रम-I का अनावरण भारत के प्राइवेट स्पेस सेक्टर को एक बड़ा बढ़ावा देता है - और एक कॉन्फिडेंट और काबिल ग्लोबल स्पेस पावर के रूप में भारत की स्थिति को मजबूत करने में प्राइवेट प्लेयर्स की बढ़ती भूमिका को दिखाता है।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीइसरोहैदराबादसाइंटिस्ट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारतPM Modi–Putin Private Dinner: मुगलई खाने से लेकर कश्मीरी क्लासिक्स तक, रूसी राष्ट्रपति को पिछली यात्राओं के दौरान क्या परोसा गया था

भारतVIDEO: पीएम मोदी और पुतिन दिल्ली एयरपोर्ट से मुंबई नंबर प्लेट वाली टोयोटा फॉर्च्यूनर में एक साथ बैठे

भारतVIDEO: वाशिंगटन के साथ 'ठंडे' रिश्तों के बीच, पीएम मोदी ने दिल्ली एयरपोर्ट पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन को गर्मजोशी से लगाया गले

भारतवाराणसी में आरती, हाथ से पेंटिंग, रेत पर कलाकृति: भारत में व्लादिमीर पुतिन के स्वागत के लिए ये तैयारी, VIDEO

भारत अधिक खबरें

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतRBI MPC Meet: लोन होंगे सस्ते, RBI ने रेपो रेट 25 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 5.25% किया

भारतछत्तीसगढ़: हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

भारतIndiGo flight cancellations: इंडिगो आने वाले दिनों में भी कैंसिल करेगा फ्लाइट, एयरलाइंस ने 10 फरवरी तक का मांगा समय