लाइव न्यूज़ :

वाराणसी में पीएम मोदी ने बताया, क्या है 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य का मतलब

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: July 6, 2019 14:01 IST

Open in App

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी का देशव्यापी सदस्यता अभियान शुरू करने के लिए शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं। खबरों की मानें तो वह 10 बजे पहुंचेंगे। इसके बाद बीजेपी का देशव्यापी सदस्यता अभियान को औपचारिक रूप से शुरू करेंगे। 

इससे पहले पीएम मोदी आज वाराणसी पहुंचे और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद यहां पौधारोपण अभियान ‘‘आनंद कानन’’ की शुरुआत की। इसके बाद पीएम मोदी यहां बड़ा लालपुर में दीनदयाल उपाध्याय व्यापार सुविधा केंद्र में लगभग 5,000 पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे, जहां वह सदस्यता अभियान को शुरू करेंगे और कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी करेंगे। 

06 Jul, 19 01:19 PM

जनता की ताकत असंभव को संभव बना सकती है। एक समय था जब देश अनाज के संकट से जूझ रहा था। विदेशों से अनाज मंगवाना पड़ता था।उसी दौर में शास्त्री जी ने जय जवान-जय किसान का आह्वान किया और देश के किसानों ने अनाज के भंडार भर दिए। 

5-6 साल पहले जब उत्तराखंड में तबाही आई थी तो क्या स्थिति थी ? कहा जाता था कि केदारनाथ में अब यात्री नहीं आ पाएंगे। लेकिन देखिये पहले से ज्यादा यात्री अब वहां दर्शन के लिए जा रहे हैं। इस देश की ताकत को कम आंकना गलत है।   

06 Jul, 19 01:11 PM

जल सकंट पर पीएम मोदी ने कही ये बात

आप किसी सामान्य व्यक्ति के पास समस्या लेकर जाएंगे तो वो आपको समाधान देगा। लेकिन पेशेवर निराशावादियों के पास आप समाधान लेकर जाएंगे तो वो उसे समस्या में बदल देंगे। देश को ऐसे नकारात्मक लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है।

06 Jul, 19 01:02 PM

पीएम मोदी का वादा- 5 साल में 5 ट्रिलियन डॉलर के आर्थिक पड़ाव तक ज़रूर पहुंचेंगे

पीएम मोदी ने कहा कि एक राष्ट्र के तौर पर हमारे सामूहिक प्रयास हमें 5 वर्ष में 5 ट्रिलियन डॉलर के आर्थिक पड़ाव तक ज़रूर पहुंचाएंगे। लेकिन कुछ लोग कहते हैं कि इसकी क्या जरूरत है। ये सब क्यों किया जा रहा है। ये वो वर्ग है जिन्हें हम ‘पेशेवर निराशावादी’ भी कह सकते हैं।

उन्होंने कहा कि बजट में स्टार्ट अप इकोसिस्टम को बल दिया गया है। टैक्स में छूट या फंडिंग से जुड़े मुद्दे, हर पहलू के समाधान का प्रयास किया गया है। बिजली से चलने वाली गाड़ियां बनाने, खरीदने और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है। 

06 Jul, 19 01:07 PM

2022 तक हर गरीब बेघर के सिर पर होगी पक्की

वाराणसी में पीएम मोदी ने कहा कि 2022 तक हर गरीब बेघर के सिर पर होगी पक्की छत हो इसके लिए सिर्फ गांव में ही लगभग 2 करोड़ घरों का निर्माण किया जाएगा।हाईवेज, रेलवेज, एयरवेज, वॉटरवेज, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, गांव में ब्रॉड बैंड की सुविधा इन सभी में आने वाले 5 वर्षों में 100 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। आने वाले कुछ वर्षों में गांवों सवा लाख किमी सड़कों का निर्माण किया जाएगा।

 

06 Jul, 19 12:53 PM

हम 21वीं सदी की आवश्यकताओं के अनुसार पूरे देश में इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कर रहे हैं। गांव में उपज के भंडारण के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर, शहरों में आधुनिक सुविधाओं का निर्माण, हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। हाईवेज, रेलवेज, एयरवेज, वॉटरवेज, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, गांव में ब्रॉड बैंड की सुविधा इन सभी में आने वाले 5 वर्षों में 100 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। आने वाले कुछ वर्षों में गांवों सवा लाख किमी सड़कों का निर्माण किया जाएगा। 

06 Jul, 19 12:52 PM

पीएम मोदी ने कहा कि जब किसी भी देश में प्रति व्यक्ति आय बढ़ती है

पीएम मोदी ने कहा कि जब किसी भी देश में प्रति व्यक्ति आय बढ़ती है तो वो खरीद की क्षमता बढ़ाती है। खरीद की क्षमता बढ़ती है तो मांग बढ़ती है। मांग बढ़ती है तो उत्पादन बढ़ता है, सेवा का विस्तार होता है। यही प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि, उस परिवार की बचत को भी बढ़ाती है।  आज ज्यादातर विकसित देशों के इतिहास को देखें, तो एक समय में वहां भी प्रति व्यक्ति आय बहुत ज्यादा नहीं होती थी।लेकिन इन देशों के इतिहास में एक दौर ऐसा आया, जब कुछ ही समय में प्रति व्यक्ति आय तेजी से बढ़ी। यही वो दौर था जब ये देश विकासशील से विकसित देशों की श्रणी में आए

06 Jul, 19 12:45 PM

जितना बड़ा केक, उतना बड़ा हिस्सा

अंग्रेजी में एक कहावत है कि size of the cake matters, यानि जितना बड़ा केक होगा उसका उतना ही बड़ा हिस्सा लोगों को मिलेगा। अर्थव्यवस्था का लक्ष्य भी जितना बड़ा होगा, देश की समृद्धि उनती ही ज्यादा होगी। 

06 Jul, 19 12:43 PM

देश में विकास को लेकर पीएम मोदी मे पढ़ी ये कविता 

वो जो सामने मुश्किलों का अंबार हैउसी से तो मेरे हौसलों की मीनार है।चुनौतियों को देखकर, घबराना कैसाइन्हीं में तो छिपी संभावना अपार है।विकास के यज्ञ में जन-जन के परिश्रम की आहुतियही तो मां भारती का अनुपम श्रृंगार है 

गरीब-अमीर बनें नए हिंद की भुजाएंबदलते भारत की, यही तो पुकार है।देश पहले भी चला, और आगे भी बढ़ाअब न्यू इंडिया दौड़ने को तैयार है,दौड़ना ही तो न्यू इंडिया का सरोकार है

06 Jul, 19 12:32 PM

जानिए बजट 2019 पर क्या बोले पीएम मोदी

कल आपने बजट के बाद टीवी पर और आज अखबारों में एक बात पढ़ी सुनी और देखी होगी- वो है $5 Trillion economy। इस फाइव ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य का मतलब क्या है? एक आम भारतीय की जिंदगी का इससे क्या लेना-देना है, ये आपके लिए, सबके लिए जानना बहुत जरूरी है, क्योंकि कुछ लोग हैं जो हम भारतीयों के सामर्थ्य पर शक कर रहे हैं, वो कह रहे हैं कि भारत के लिए ये लक्ष्य प्राप्त करना बहुत मुश्किल है।

 

06 Jul, 19 12:30 PM

श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर कार्यक्रम की शुरुआत

पीएम मोदी ने कहा, आज मुझे काशी से भाजपा के सदस्यता अभियान को शुरु करने का अवसर मिला है। हमारे प्रेरणापुंज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर इस कार्यक्रम की शुरुआत होना सोने पर सुहागा है। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को मैं आदर पूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं, ये संयोग है कि ये भवन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के नाम पर है और इस कार्यक्रम का शुभारंभ हमारी काशी से शुरु हो रहा है। यानि एक त्रिवेणी बनी जिस पर हम सदस्यता अभियान की शुरुआत कर रहे हैं

06 Jul, 19 12:14 PM

बीजेपी का देशव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई

श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर पीएम मोदी ने वाराणसी से बीजेपी का देशव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत की। 

 

06 Jul, 19 11:21 AM

बनारस से वृक्षारोपण अभियान की हुई शुरुआत

लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा के अनावरण के बाद पीएम मोदी ने काशी में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की। बता दें कि वृक्षारोपण के तहत उत्तर प्रदेश में 22 करोड़ तक पेड़ लगाए जाएंगे। 

 

06 Jul, 19 11:12 AM

लाल बहादुर शास्त्री के बेटे अनिल शास्त्री ने किया पीएम मोदी का स्वागत

पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन पर एयरपोर्ट पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बेटे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल शास्त्री उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने लाल बहादुर शास्त्री की एक प्रतिमा का उद्घाटन किया। इस मौके पर लाल बहादुर शास्त्री के छोटे बेटे और भाजपा नेता सुनील शास्त्री भी मौजूद थे। 

 

06 Jul, 19 11:05 AM

लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी में पहुंचने के बाद 18 फीट ऊंची लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण किया।  

 

06 Jul, 19 10:50 AM

वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी, सीएम योगी ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी का देशव्यापी सदस्यता अभियान शुरू करने के लिए शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच गये। स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और महेंद्र पांडे मौजूद थे।  

 

06 Jul, 19 10:46 AM

वाराणसी दौरे से पहले पीएम मोदी का ट्वीट

मोदी ने ट्वीट किया, “यह अभियान समाज के सभी वर्ग के लोगों को भाजपा परिवार से जोड़ेगा। यह हमारी पार्टी को मजबूत करेगा।' उन्होंने कहा, “हमारी प्रेरणा, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू होगा। मैं इस अभियान में काशी में शामिल रहूंगा।” 

टॅग्स :वाराणसीनरेंद्र मोदीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतVIDEO: पीएम मोदी ने गुवाहाटी में भारत के पहले नेचर-थीम वाले एयरपोर्ट टर्मिनल का किया उद्घाटन

भारतनीतीश सरकार के 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के कारण केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर योजना पर पड़ा बुरा असर

भारतपीएम मोदी भारत में X की नई 'सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली' रैंकिंग में सबसे आगे

भारतVIDEO: डिंपल यादव बोलीं, राम के नाम का राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है भाजपा

भारतगरीबों को नुकसान पहुंचाने वाला बिल, प्रियंका गांधी का सरकार पर हमला

भारत अधिक खबरें

भारतMaharashtra Civic Polls Results: महायुति आगे, लेकिन 'राणे बनाम राणे' की लड़ाई में नितेश राणे को झटका, बीजेपी कंकावली हारी, शिंदे सेना की मालवन में जीत

भारतMaharashtra Local Body Election Results 2025: भाजपा 133, शिवसेना और एनसीपी 46-34 सीटों पर आगे?, कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और एनसीपी शरद पवार का हाल

भारतJharkhand: कोयला खदान ढहने से फंसे 2 मजदूर, बचाव अभियान जारी

भारतMaharashtra Local Body Election Results 2025: महायुति जीत की ओर, 200 से ज्यादा सीटों पर आगे, एमवीए पिछड़ी

भारतअरावली पर्वत की नई परिभाषा पर बवाल, उदयपुर के वकीलों ने खोचा मोर्चा