लाइव न्यूज़ :

कोरोना को रोकने के लिए पांच स्तरीय रणनीति पर पीएम मोदी का जोर, महाराष्ट्र सहित पंजाब और छत्तीसगढ़ जाएगा केंद्रीय दल

By हरीश गुप्ता | Updated: April 5, 2021 08:31 IST

भारत में कोरोना के बेकाबू होते रफ्तार के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में हालात का जायजा लिया।

Open in App
ठळक मुद्देदेश में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच पीएम मोदी ने ली अहम बैठकप्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र को लेकर चिंतित, महाराष्ट्र सहित पंजाब और छत्तीसगढ़ जाएगा केंद्रीय दल गाइडलाइन के सख्ती से पालन, वैक्सीनेशन में और तेजी सहित स्वास्थ्य ढांचा और मजबूत करने पर चर्चा

नई दिल्ली : देश भर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने महामारी के सतत प्रबंधन और सामाजिक जागरूकता बढ़ाने के साथ ही जन भागीदारी और जन आंदोलन जारी रखने की जरूरत पर बल दिया.

संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उन्होंने टेस्टिंग (जांच), ट्रेसिंग (संपर्कों का पता लगाना), ट्रीटमेंट (उपचार करना), कोविड बचाव संबंधी सावधानियां और टीकाकरण की पांच स्तरीय रणनीति को बेहद गंभीरता और प्रतिबद्धता के साथ अपनाने पर जोर दिया.

कोरोना की बेकाबू होती रफ्तार पर पीएम मोदी की बैठक

कोरोना वायरस से संक्रमण की दूसरी चिंताजनक लहर की वजह से भारत इस मामले में अमेरिका और ब्राजील को पीछे छोड़ दुनिया का नंबर एक देश बन गया है. इस पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री ने रविवार को उच्च स्तरीय बैठक में हालात की समीक्षा की. संक्रमण और टीकाकरण पर दो प्रस्तुतीकरण पीएम के समक्ष किए गए.

कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने कल राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ विचार-विमर्श के तुरंत बाद पीएम ने यह बैठक बुलाई. इस बैठक में प्रमुख सचिव पी के मिश्रा,विभिन्न विभागों के सचिव ,नीति आयोग के सदस्यों और अन्य ने भाग लिया. 91 फीसदी से अधिक मामले दस राज्यों से प्रधानमंत्री विशेषकर इस बात से विचलित थे कि कोविड संक्रमण और उससे मौतों के 91 फीसदी से अधिक मामले दस राज्यों से आ रहे हैं.

पिछले 14 दिनों में सकल मामलों में 57 प्रतिशत और मौतों में 47 फीसदी योगदान महाराष्ट्र का रहा है. पंजाब एवं छत्तीसगढ़ में भी मामले तेजी से बढ़े हैं. केंद्रीय दल इन तीन राज्यों में भेजा जाएगा.

कोरोनो को रोकने के लिए गाइडलाइन के सख्ती से पालन पर जोर 

चूककर्ताओं के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई, कड़े कदम प्रधान मंत्री ने संक्रमण के मामलों में आई तेजी पर चिंता जाहिर करते हुए इस बारे में पूर्व में लिए गए फैसलों को सख्ती से लागू करने और लोगों द्वारा कोविद उपयुक्त व्यवहार (सीएबी) सुनिश्चित करने के मामलें में राज्य सरकारों की कथित विफलता पर पीड़ा व्यक्त की.

लॉकडाउन के बजाय , केंद्र चाहता है कि राज्यों को सार्वजनिक स्थानों पर नियमों की अवहेलना करने वाले चूककर्ताओं पर बड़े पैमाने पर जुर्माना लगाना चाहिए,सार्वजनिक परिवहन के माध्यम से यात्रा को प्रतिबंधित करना चाहिए. कंटेनमेंट जोन बनाने चाहिए और व्यापक स्तर पर संक्रमण फैलाने (सुपर स्प्रेडर) बन सकने वाले बाजारों,उत्सवों , मेलों, सामाजिक और धार्मिक समागमों को प्रतिबंधित करना चाहिए.

केंद्र इस बात से खफा है कि राज्य, पर्याप्त टीकाकरण नहीं कर रहे हैं . कुल टीकाकरण 78 दिनों में 7.60 करोड़ हो पाया है अर्थात एक दिन में 9.80 लाख वैक्सीन औसतन लग रही हैं.

पीएम मोदी की ओर से स्वास्थ्य ढांचा और मजबूत करने का निर्देश

प्रधानमंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान आने वाले दिनों में अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता, जांच की उचित व्यवस्था और समय रहते मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराना सुनिश्चित करने को कहा.

उन्होंने कोरोना वायरस से होने वाली मृत्यु दर में हर हालत में कमी लाने और इसके लिए आवश्यक स्वास्थ्य ढांचा बढ़ाने पर भी जोर दिया.

6 से 14 अप्रैल के बीच विशेष अभियान प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, छह अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच कोविड-19 महामारी के अनुरूप व्यवहार करने मसलन शत-प्रतिशत मास्क के उपयोग, व्यक्तिगत स्वचछता पर जोर देने के साथ ही कोविड बचाव संबंधी सावधानियों के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा.

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियानरेंद्र मोदीमहाराष्ट्र में कोरोनापंजाब में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई