लाइव न्यूज़ :

"कोर्ट पर लोगों का भरोसा तभी होगा, जब वे जजों में अपनी छवि देखेंगे", चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 23, 2023 07:37 IST

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने एक बार फिर कॉलेजियम का समर्थन करते हुए कहा कि न्यायाधीशों की नियुक्ति में इसका मुख्य उद्देश्य देश की विविधता सर्वोच्च अदालत में लागू हो, यह सुनिश्चित करना है।

Open in App
ठळक मुद्देचीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने एक बार फिर कॉलेजियम का समर्थन में पेश की मजबूत दलीलसुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम का मुख्य उद्देश्य न्यायाधीशों की नियुक्ति में विविधता को बनाए रखने का हैहम कॉलेजियन के जरिये सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट को "जन-केंद्रित अदालत" बनाना चाहते हैं

नई दिल्लीदेश के मुख्य न्यायाधीश धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ ने एक बार फिर कॉलेजियम के समर्थन में अपने रूख को मजबूती से रखते हुए कहा कि न्यायाधीशों की नियुक्ति में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम का मुख्य उद्देश्य उस विविधता को सुनिश्चित करना है, जिससे सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट "जन-केंद्रित अदालत" बनी रहे।

मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने यह बात बीते मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के दो नए जजों जस्टिस उज्ज्वल भुइयां और जस्टिस एसवी भट्टी के लिए सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में बोलते हुए कही।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने नवनियुक्त दोनों जजों ता उदाहरण देते हुए कहा कि जस्टिस उज्ज्वल भुइयां और जस्टिस एसवी भट्टी की नियुक्ति इस बात की पुष्टि करती है कि सुप्रीम कोर्ट सिर्फ दिल्ली या महाराष्ट्र की अदालत नहीं है।

उन्होंने कहा, “यह देश की सर्वोच्च अदालत है। इसलिए यहां पर हमारा एक ही उद्देश्य है कि हम इस बात को सुनिश्चित करने का प्रयास करें कि यह पूरे भारत की विविधता का समावेशी प्रतिरूप प्रदर्शित कर सके और यह कॉलेजियम के मुख्य उदेश्यों में से एक है। कॉलेजियम के जरिये हम इस बात को सुनिश्चित करना चाहते हैं कि कि सुप्रीम कोर्ट में भारत की समृद्धि और विविधता का प्रतिनिधित्व हो।''

चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि कई लोग बहुभाषी अदालत होने के कारण सुप्रीम कोर्ट की आलोचना भी करते रहे हैं, लेकिन शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की नियुक्ति इसलिए ऐसे की जाती है, ताकि हमारे बहुभाषी से कोई भी दो न्यायाधीश एक जैसे नहीं होते। उदाहरण के तौर पर यहां पर एक ही बेंच में महाराष्ट्र के न्यायाधीश और पश्चिम बंगाल के न्यायाधीश हरियाणा के किसी मामले का निर्णय करने के लिए एक साथ बैठते हैं।”

इसके साथ मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने यह भी कहा, "जनता का विश्वास हासिल करने के लिए बेंच में विविधता होना बेहद आवश्यक है। लोग न्यायपालिका पर तभी भरोसा करना शुरू करेंगे, जब वे न्याय देने वाले लोगों में अपनी छवि देखेंगे।"

अपने भाषण के अंत में मुख्य न्यायाधीश तंद्रचूड़ ने आम आदमी के हितों के लिए बार और बेंच के बीच एकजुटता के महत्व के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, “बार और कोर्ट आम नागरिकों को न्याय प्रदान करने के उद्देश्य में धर्म, भाषा, जाति, से परे उठकर एक साथ खड़े हैं। हम सभी न्याय देने के महान उद्देश्य के लिए एक साथ बंधे हैं, फिर चाहे हम बार के सदस्य हों या फिर न्यायाधीश हों।”

टॅग्स :DY Chandrachudsupreme courtदिल्लीमहाराष्ट्रMaharashtra
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारतIndiGo Flight Crisis: 8 एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यहां देखें दिल्ली-मुंबई समेत शहरों की इंडिगो फ्लाइट लिस्ट

भारतPutin visit India: पीएम मोदी और पुतिन के बीच होगा प्राइवेट डिनर, मेजबानी के लिए पीएम तैयार

भारतPutin visit India: रूसी राष्ट्रपति पुतिन के दौरे से पहले दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, SWAT टीमें और पुलिस की तैनाती

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई