Monsoon Session: उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और ओम बिड़ला की कोशिशें जारी, विज्ञान भवन में होगा संसद का मानसून सत्र?

By हरीश गुप्ता | Updated: June 3, 2020 06:52 IST2020-06-03T06:52:30+5:302020-06-03T06:52:30+5:30

कोरोना के चलते 24 मार्च से संसद की कार्यवाही अनिश्चित काल की स्थगित है. कयास लगाए जा रहे थे कि शायद संसद का मानसून सत्र टाल दिया जाएगा। लेकिन राजयसभा के सभापति वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला संसद को चलाने के लिए सभी विकल्प पर मंथन कर रहे हैं.

parliament Monsoon session: VP M Venkaiah Naidu meets Om Birla, monsoon session organized at Vigyan Bhavan? | Monsoon Session: उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और ओम बिड़ला की कोशिशें जारी, विज्ञान भवन में होगा संसद का मानसून सत्र?

उप राष्ट्रपति एम. वेकैंया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला जुलाई- अगस्त में मानसून सत्र करवाने का प्रयास कर रहे हैं.

Highlightsसंसद का मानसून सत्र विज्ञान भवन में आयोजित कराने पर संभावना पर विचार किया जा रहा है.उप राष्ट्रपति एम वेकैंया नायडू और ओम बिड़ला मानसून सत्र करवाने का प्रयास कर रहे हैं.

नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र विज्ञान भवन में आयोजित कराने पर संभावना पर विचार किया जा रहा है. विज्ञान भवन परिसर में कई बड़े कमरे और तकनीकी सुविधाओं से परिपूर्ण विशाल सभागृह है. सभागृह में 900 लोगों के बैठने की व्यवस्था हो सकती है और फिजीकल डिस्टेंसिंग के नियमों का आसानी से पालन किया जा सकता है. लोकसभा के सेंट्रल हॉल में फिजीकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना मुश्किल है.

यहां 550 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. उप राष्ट्रपति एम. वेकैंया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला जुलाई- अगस्त में मानसून सत्र करवाने का प्रयास कर रहे हैं. नियामानुसार संसद का सत्र 22 सितंबर के पहले होना चाहिए क्योंकि बजट सत्र 23 मार्च को समाप्त कर दिया गया था. संविधान के अनुसार संसद के दो सत्र के बीच छह माह से अधिक अंतर नहीं होना चाहिए. सत्र आयोजन के मुद्दे पर और भी कुछ प्रस्ताव सामने आए हैं जैसे कि संसद के सेंट्रल हॉल में लोकसभा सत्र का आयोजन हो जबकि राज्यसभा को लोकसभा वाले सदन में स्थानंतरित किया जा सकता है.

कुछ सांसदों को एक दिन अन्य को दूसरे दिन बुलाया जाए. अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सत्र के आयोजन पर विश्व के अन्य देशों से जानकारी ली है. अब एनआईसी को कहा गया है कि लोकसभा सत्र करवाने की ठोस योजना बताई जाए जिसमें सांसद, अधिकारी और पत्रकार भाग ले सकें.

वर्चुअल हो सकती है संसद की कार्यवाही

विज्ञान भवन के खास बात यह है कि यहां बड़े पैमाने पर ऑनआइन लाइव सत्र का भी आयोजन हो सकता है. यहां आधुनिकतम तकनीक की व्यवस्था है. यह पूरी तरह सुरक्षित भी है. उच्च पदस्थ सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार के उच्च अधिकारियों के एक समूह ने इस परिसर में मौजूद सुविधाओं का हाल में जायजा लिया. कहा जा रहा है कि यहां लोकसभा के सत्र का आयोजन यहीं किया जा सकता है.

Web Title: parliament Monsoon session: VP M Venkaiah Naidu meets Om Birla, monsoon session organized at Vigyan Bhavan?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे