लाइव न्यूज़ :

SIR के खिलाफ हल्ला बोल, चौथे दिन इंडिया ब्लॉक के सांसदों का संसद में विरोध प्रदर्शन, बिहार विधानसभा के बाहर हंगामा, देखिए वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 24, 2025 11:29 IST

Parliament Monsoon Session Live: विपक्षी ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के कई घटक दलों के सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का विरोध करते हुए बृहस्पतिवार को संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया।

Open in App
ठळक मुद्देएसआईआर की आड़ में मतदाता सूची में हेराफेरी की जा रही है।सांसद मकर द्वार पर खड़े हो गए और मांग की कि मतदाता सूची संशोधन को रोका जाए।राज्यसभा में कई पार्टी सांसदों ने भी इस मुद्दे पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव पेश किए हैं।

नई दिल्लीः भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन (इंडिया) के सांसदों ने लगातार चौथे दिन चुनाव आयोग द्वारा बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। सांसद संसद के मकर द्वार पर एकत्रित हुए और इस प्रक्रिया को रोकने की मांग की। विपक्षी दल मानसून सत्र की शुरुआत से ही लोकसभा और राज्यसभा में इस पुनरीक्षण प्रक्रिया पर चर्चा की मांग कर रहे हैं और हर दिन स्थगन प्रस्ताव पेश कर रहे हैं। उनका आरोप है कि एसआईआर की आड़ में मतदाता सूची में हेराफेरी की जा रही है।

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) सांसद महुआ मांझी, लोकसभा में विपक्ष के उपनेता गौरव गोगोई, शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सांसद मनोज झा और कई अन्य नेताओं ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। "SIR - लोकतंत्र पर हमला" लिखे बैनर लेकर सांसद मकर द्वार पर खड़े हो गए और मांग की कि मतदाता सूची संशोधन को रोका जाए।

बीआर अंबेडकर की विरासत पर हमला बताया। इस बीच, राज्यसभा में कई पार्टी सांसदों ने भी इस मुद्दे पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव पेश किए हैं। रजनी अशोकराव पाटिल, जेबी माथेर, रंजीत रंजन, नीरज डांगी और अखिलेश प्रसाद सिंह सहित उच्च सदन के पार्टी नेताओं ने बिहार एसआईआर पर केंद्रित चर्चा के लिए गुरुवार को शून्यकाल और प्रश्नकाल स्थगित करने की मांग की है।

विपक्षी ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के कई घटक दलों के सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का विरोध करते हुए बृहस्पतिवार को संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया। संसद के ‘मकर द्वार’ के निकट आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और कई अन्य दलों के सांसद शामिल हुए। विपक्षी सांसदों ने एक बड़ा बैनर भी ले रखा था, जिस पर ‘एसआईआर- लोकतंत्र पर वार’ लिखा हुआ था। उन्होंने ‘एसआईआर वापस लो’ के नारे लगाए।

विपक्षी सांसदों ने कहा कि इस विषय पर संसद में चर्चा होनी चाहिए। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद गिरिधारी यादव के बयान का हवाला देते हुए कहा कि अब तो सत्तापक्ष के लोग भी एसआईआर पर सवाल उठा रहे हैं, ऐसे में इस विषय पर संसद में चर्चा होनी चाहिए। यादव ने एसआईआर की कवायद का विरोध करते हुए कहा कि जो मतदाता सूची लोकसभा चुनाव में सही थी, वो विधानसभा चुनाव में गलत कैसे हो सकती है।

टॅग्स :संसद मॉनसून सत्रबिहार विधानसभा चुनाव 2025कांग्रेसBJPआरजेडी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील