लाइव न्यूज़ :

'पद्मावत' विवाद LIVE: चार राज्यों में फिल्म नहीं दिखाएंगे मल्टीप्लेक्स, प्रदर्शनकारियों ने फूंकी स्कूली बस

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 24, 2018 20:48 IST

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' देशभर में 25 जनवरी को रिलीज होगी। राजपूत करणी सेना और कुछ अन्य संगठनों फिल्म रिलीज के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं।

Open in App

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' 25 जनवरी को रिलीज को तैयार है। सेंसर बोर्ड के बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी पूरे देश में इस फिल्म को रिलीज करने की अनुमति दी है। इसके बावजूद राजपूत करणी सेना समेत कई संगठन फिल्म रिलीज का विरोध कर रहे हैं। बुधवार को मेरठ और नोएडा में प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ और आगजनी की। मेरठ में एक मॉल में तोड़-फोड़ की गई वहीं गुरुग्राम में 7 बजे के बाद बार बंद करने का आदेश दिया गया है। सिनेमाघरों के आस-पास धारा 144 लगाई गई है। करणी सेना प्रमुख लोकेंद्र सिंह कालवी ने एकबार फिर कहा है कि वो फिल्म नहीं आने देंगे। पद्मावत से जुड़े विवाद की सभी अपडेट के लिए पढ़िए रहिए lokmatnews.in।

'पद्मावत' विवाद LIVE:-

- राजपूत करणी सेना प्रमुख लोकेंद्र सिंह कालवी का कहना है कि जो भी हो रहा है दुखद है। गलत है। पर अब मन की ज्वाला को सड़कों पर धधकने से कोई रोक नहीं सकता। मैं भी नहीं।

- मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने चार राज्यों में फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं करने का फैसला किया है। राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और गोवा में बढ़ती हिंसा के मद्देनजर यह फैसला किया गया। ये एसोसिएशन देश की 75 प्रतिशत मल्टीप्लेक्स मालिकों का प्रतिनिधित्व करता है।

- प्रदर्शनकारियों ने एक स्कूली बस पर धावा बोल दिया और तोड़फोड़ की। एक रोडवेज की बस में भी आग लगा दी है। गुरुग्राम के कमिश्नर संदीप खीरवार ने कहा कि 13 लोग हिरासत में लिए गए हैं।

- गुरुग्राम में मॉल के बाहर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जा चुकी है। हरियाणा के एडीजीपी (कानून व्यवस्था) मोहम्मद अकील ने कहा कि कुछ उपद्रवियों ने हिंसा फैलाने की कोशिश की थी। लेकिन स्थित अब नियंत्रण में है। उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

- चित्तौड़गढ़ किले के पास विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। सड़क पर भारी भीड़ जमा है। आगजनी भी की गई।

- उत्तर प्रदेश सरकार ने पद्मावत की स्क्रीनिंग के लिए पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने का भरोसा दिया है। यूपी सरकार के प्रवक्ता व राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि प्रदेश की सरकार 'पद्मावत' की स्क्रीनिंग के लिए सिनेमाघरों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।

- गुरुग्राम के सोहना रोड में प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी की और एक बस फूंक दी।

- मेरठ के पीवीआर मॉल में चेहरा ढककर कई प्रदर्शनकारी आए और उन्होंने तोड़फोड़ की। सर्किल ऑफिसर चक्रपाणि त्रिपाठी ने कहा है कि शहर के सभी मॉल को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।

- बुधवार (24 जनवरी) को उत्तर प्रदेश में मथुरा के प्रदर्शनकारियों ने भूतेश्वर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोक दी है।  वहीं दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भी प्रदर्शनकारियो का जमावड़ा देखने को मिल रहा है।  गुरुग्राम के वजीरपुर पटौदी रोड फायरिंग और तोड़फोड़ की।

- अहमदाबाद में तोड़फोड़ मामले में 16 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' पर पिछले कई महीनों से विवाद मचा हुआ है। राजपूत करणी सेना ने सबसे पहले फिल्म की शूटिंग के दौरान संजय लीला भंसाली की पिटाई की थी। उसके बाद से लगातार फिल्म रिलीज पर रोक लगाने के लिए प्रदर्शन किए जा रहे हैं। सेंसर बोर्ड से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक ने फिल्म रिलीज की अनुमति दी लेकिन करणी सेना कानून का मखौल उड़ाते हुए लगातार रिलीज का विरोध कर रही है।

टॅग्स :पद्मावतसंजय लीला भंसाली
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीकैंसर से जंग के दौरान करीबी दोस्तों ने छोड़ा साथ, बिल्कुल अकेली हो गई थीं मनीषा कोइराला, खुद बताई कहानी

बॉलीवुड चुस्कीBlack OTT Release: ब्लॉकबस्टर रही ब्लैक फिर लौट रही फैन्स के बीच, जानें ओटीटी पर कब, कहां और कैसे देखने को मिलेगी अमिताभ-रानी की जोड़ी

बॉलीवुड चुस्कीHeeramandi First Look: तवायफों के बाजार में सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी के रानी लुक ने बरपाया कहर; भंसाली की 'हीरामंडी' का फर्स्ट लुक जारी

बॉलीवुड चुस्की'गदर: एक प्रेम कथा' के बाद संजय लीला भंसाली ने अमीषा पटेल से की थी रिटायर होने की बात, जानें वजह

बॉलीवुड चुस्कीकंगना रनौत ने संजय लीला भंसाली को बताया 'लिविंग गॉड', कहा- वो अपने काम से काम रखते हैं

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए