लाइव न्यूज़ :

यूपी: ब्लॉक प्रमुख के चुनाव से पहले हंगामा और बवाल, लखीमपुर खीरी में महिला प्रस्तावक की खींची गई साड़ी

By दीप्ती कुमारी | Updated: July 9, 2021 09:36 IST

उत्तर प्रदेश में स्थानीय चुनाव के लिए नामांकन भरने जा रहे एक समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार की महिला प्रस्तावक के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है।

Open in App
ठळक मुद्देस्थानीय पंचायत चुनाव के नामांकन के दौरान सपा महिला कार्य़कर्ता से की गई बदतमीजीसपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के कार्य़कर्ता इसमें शामिल थे कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी और सीएम योगी पर साधा निशाना

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान जमकर हंगामा और बवाल हुआ। इस दौरान एक महिला कार्यकर्ता के साथ बदसलूकी का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दो पुरुष महिला के साथ मारपीट करते और उसकी साड़ी खींचने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं।

यह महिला दरअसल अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी की समर्थक है और प्रखंड पंचायत चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने वाली एक उम्मीदवार की प्रस्तावक है।

बताया जा रहा है कि उम्मीदवार को नामांकन भरने से रोकने के लिए ऐसा किया गया। इस दौरान नामांकन पत्र भी इन कार्यकर्ताओं द्वारा छीना गया। पुलिस के अनुसार ये लोग इस कोशिश में जुटे थे कि नामांकन नहीं हो सके और उनका उम्मीदवार निर्विरोध जीत जाए। 

इस पूरी घटना पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि हमलावर भाजपा कार्यकर्ता थे। उन्होंने अपने ट्वीट में वीडियो साझा करते हुए उन्होंने कहा 'योगी आदित्यनाथ के सत्ता के भूखे गुंडे।'

वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए हिंसा का एक वीडियो शेयर किया । उन्होंने कहा, 'पीएम साहब और सीएम साहब इसके लिए भी बधाई दीजिए कि यूपी में आपके कार्यकर्ताओं ने कितनी जगह बमबाजी गोलीबारी पत्थरबाजी की, कितने लोगों का पर्चा लूटा ,कितने पत्रकारों को पीटा, कितनी जगह महिलाओं से बदतमीजी की । कानून व्यवस्था की आंख पर पट्टी बांधकर लोकतंत्र का चीरहरण चल रहा है ।'

पुलिस अफसर प्रशांत कुमार ने बताया कि एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर हिंसा की खबरें मिली है । शनिवार को 825 ब्लॉक प्रमुख या स्थानीय पंचायत नेताओं के लिए मतदान होगा।  नामांकन दाखिल करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की गई थी लेकिन 14 क्षेत्रों से हिंसा की सूचना मिली है ।उन्होंने कहा,  'हमें समूहों में झड़प की खबरें मिली है, दस्तावेज छीनने आदि मामले सामने आए हैं, जो लोग भी इसमें शामिल है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।'

आपको बता दें अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं । इसके मद्देनजर पार्टी इन चुनावों को अहम मान रही है । हाल ही में जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में बीजेपी ने बड़ी कामयाबी हासिल की है । राज्य में नई सरकार के लिए वोट करने से पहले ब्लॉक प्रमुख चुनाव आखरी ग्रामीण चुनाव होंगे ।

इसके अलावा बीजेपी ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में 75 सीटों में से 67 सीटें हासिल की । वहीं समाजवादी पार्टी को मात्र 5 सीटें मिली । वहीं  अन्य 3 सीटों पर राष्ट्रीय लोक दल, जनसत्ता दल और निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की ।  मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने चुनाव में हिस्सा नहीं लिया था ।

टॅग्स :उत्तर प्रदेशसमाजवादी पार्टीभारतीय जनता पार्टीवायरल वीडियो
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई