लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान जमकर हंगामा और बवाल हुआ। इस दौरान एक महिला कार्यकर्ता के साथ बदसलूकी का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दो पुरुष महिला के साथ मारपीट करते और उसकी साड़ी खींचने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं।
यह महिला दरअसल अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी की समर्थक है और प्रखंड पंचायत चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने वाली एक उम्मीदवार की प्रस्तावक है।
बताया जा रहा है कि उम्मीदवार को नामांकन भरने से रोकने के लिए ऐसा किया गया। इस दौरान नामांकन पत्र भी इन कार्यकर्ताओं द्वारा छीना गया। पुलिस के अनुसार ये लोग इस कोशिश में जुटे थे कि नामांकन नहीं हो सके और उनका उम्मीदवार निर्विरोध जीत जाए।
इस पूरी घटना पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि हमलावर भाजपा कार्यकर्ता थे। उन्होंने अपने ट्वीट में वीडियो साझा करते हुए उन्होंने कहा 'योगी आदित्यनाथ के सत्ता के भूखे गुंडे।'
वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए हिंसा का एक वीडियो शेयर किया । उन्होंने कहा, 'पीएम साहब और सीएम साहब इसके लिए भी बधाई दीजिए कि यूपी में आपके कार्यकर्ताओं ने कितनी जगह बमबाजी गोलीबारी पत्थरबाजी की, कितने लोगों का पर्चा लूटा ,कितने पत्रकारों को पीटा, कितनी जगह महिलाओं से बदतमीजी की । कानून व्यवस्था की आंख पर पट्टी बांधकर लोकतंत्र का चीरहरण चल रहा है ।'
पुलिस अफसर प्रशांत कुमार ने बताया कि एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर हिंसा की खबरें मिली है । शनिवार को 825 ब्लॉक प्रमुख या स्थानीय पंचायत नेताओं के लिए मतदान होगा। नामांकन दाखिल करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की गई थी लेकिन 14 क्षेत्रों से हिंसा की सूचना मिली है ।उन्होंने कहा, 'हमें समूहों में झड़प की खबरें मिली है, दस्तावेज छीनने आदि मामले सामने आए हैं, जो लोग भी इसमें शामिल है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।'
आपको बता दें अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं । इसके मद्देनजर पार्टी इन चुनावों को अहम मान रही है । हाल ही में जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में बीजेपी ने बड़ी कामयाबी हासिल की है । राज्य में नई सरकार के लिए वोट करने से पहले ब्लॉक प्रमुख चुनाव आखरी ग्रामीण चुनाव होंगे ।
इसके अलावा बीजेपी ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में 75 सीटों में से 67 सीटें हासिल की । वहीं समाजवादी पार्टी को मात्र 5 सीटें मिली । वहीं अन्य 3 सीटों पर राष्ट्रीय लोक दल, जनसत्ता दल और निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की । मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने चुनाव में हिस्सा नहीं लिया था ।