11 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम से पहले एमपी के दो बड़े शहर इंदौर और भोपाल के लिए गुड न्यूज़ आ गई है। देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर सातवीं बार नंबर वन का दावेदार हो गया है। स्वच्छता में अव्वल नंबर को बरकरार रखने के इंतजार में इंदौर है। इसके संकेत मध्य प्रदेश को मिल गए हैं। प्रदेश के नगरी प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इसके संकेत दिए हैं कि इंदौर फिर सफाई में नंबर वन बनने जा रहा है।
वही क्लीननेस्ट स्टेट कैपिटल का अवार्ड भोपाल के खाते में जाना तय माना जा रहा है। इसके साथ ओवरऑल रैंकिंग में भी सुधार की उम्मीद है।इंदौर नगर निगम को शहरी विकास मंत्रालय की तरफ से पत्र मिला है। इंदौर महापौर के मुताबिक इंदौर शहर फिर नंबर वन बनने को तैयार है।
पिछले साल भोपाल देश में छठे नंबर पर था इस बार भोपाल टॉप फाइव में शामिल हो सकता है। मध्य प्रदेश को स्वच्छता में देश में नंबर एक का अवार्ड मिलने की उम्मीद है।
400 से ज्यादा स्थानीय निकाय वाले मध्य प्रदेश का देश में नंबर वन होना बड़ी उपलब्धि होगा। मध्य प्रदेश सबसे साफ राज्यों की श्रेणी में शामिल होने जा रहा है।