लाइव न्यूज़ :

नोएडा के अयान ने रचा इतिहास, महज 10 साल की उम्र में पास की यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 27, 2023 11:52 IST

ग्रेटर नोएडा के रहने वाले अयान गुप्ता ने केवल 10 साल की उम्र में यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा पास की है। नियमों के अनुसार यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र की उम्र कम से कम 14 साल होनी चाहिए।

Open in App
ठळक मुद्देग्रेटर नोएडा के 10 साल के अयान गुप्ता ने यूपी बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास की।अयान को परीक्षा में 76.67% अंक मिले, उन्हें गणित में 82, विज्ञान में 83 अंक मिले।नियमों के अनुसार 10वीं की परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र की उम्र कम से कम 14 साल होनी चाहिए।

नोएडा: ग्रेटर नोएडा के 10 साल के अयान गुप्ता ने यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 76.67% के साथ पास कर इतिहास रच दिया है। वह गौतमबुद्ध नगर से हाईस्कूल की परीक्षा पास करने वाले सबसे कम उम्र के छात्र बन गए हैं। अयान की उपलब्धि से परिवार में भी खुशी का माहौल है और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

उन्होंने यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में शानदार नंबर हासिल किए। अयान ने हिंदी में 73, अंग्रेजी में 74, गणित में 82, विज्ञान में 83, सामाजिक विज्ञान में 78 और कंप्यूटर के पेपर में 70 अंक हासिल किए। नियमों के अनुसार यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र की उम्र कम से कम 14 साल होनी चाहिए। हालांकि, स्कूल के प्रिंसिपल ने अयान को परीक्षा में बैठने के लिए बोर्ड से विशेष अनुमति ली थी।

पिता चार्टड अकाउंटेंट, अयान ने लॉकडाउन में की थी खूब पढ़ाई

अयान गुप्ता ग्रेटर नोएडा के दादरी के रहने वाले हैं। अयान के पिता एक चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं और उनकी मां सविता गुप्ता अक्सर अयान को पढ़ाई में मदद करती हैं। माता-पिता के अनुसार कोविड लॉकडाउन के दौरान अयान अपने पाठ्यपुस्तक से ऊब गया और ऊंची कक्षाओं की पुस्तकों को पढ़ने लगा।

उसकी लगन देख परिवार ने यह फैसला किया कि उसके लिए होम ट्यूशन की व्यवस्था की जाए और उसे ऐसे स्कूल में प्रवेश दिलाया जाए जहां वह बोर्ड की परीक्षा कम उम्र में दे सके। अयान के अनुसार वह इंजीनियर बनना चाहता है और अब जेईई और अन्य इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के लिए पढ़ाई करेगा।

परिवार के अनुसार अयान गणित में पहले से ही काफी तेज रहा है। कुछ विषयों में उसे समस्य थी लेकिन थोड़ी सी मेहनत करने के बाद वह इनमें भी अपनी पकड़ बनाने में कामयाब रहा। लॉकडाउन खत्म होने के बाद बुलंदशहर के शिवकुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज में अयान का दाखिला कराया गया और अब उसने दसवीं कक्षा की परीक्षा आराम से पास कर ली है। बताते चलें कि यूपी बोर्ड ने 25 अप्रैल को कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं का परिणाम जारी किया था। 

टॅग्स :यूपी बोर्डयूपी बोर्ड हाई स्कूल/10th रिजल्ट २०१९नोएडा समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

भारतNoida Traffic Alert: छठ पूजा के दौरान बदला रूट, नोएडा जाने वालों के लिए जारी ट्रैफिक एडवाइजरी; पढ़ें यहां

ज़रा हटकेVIDEO: ग्रेटर नोएडा में महिला की दंबगई, सरेआम शख्स का कॉलर पकड़ घसीटा; राहगीरों बने रहे तमाशबीन

क्राइम अलर्टNoida News: कार और स्कूटी की भयंकर टक्कर, स्कूटी सवार महिला की मौत, 2 घायल

क्राइम अलर्टGreater Noida dowry murder case: निक्की के परिजनों से मिलीं महिला आयोग की सदस्य, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन

भारत अधिक खबरें

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतRBI MPC Meet: लोन होंगे सस्ते, RBI ने रेपो रेट 25 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 5.25% किया

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारतछत्तीसगढ़: हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती