नोएडा (उप्र) चार मार्च जिल में सेक्टर-20 थाना पुलिस ने सेक्टर-27 के पास से एक व्यक्ति को एक पेटी हरियाणा मार्का शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि बुधवार रात को गश्त पर निकली थाना पुलिस ने सेक्टर-27 के पास से शराब तस्कर आनंद कुमार को गिरफ्तार किया। उसके पास से पुलिस ने एक पेटी हरियाणा मार्का शराब बरामद की है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि वह काफी दिनों से अवैध रूप से शराब बेचने का काम कर रहा था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।