लाइव न्यूज़ :

ओबीसी डेटा इकट्ठा करने के 2018 के फैसले की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है: रजिस्ट्रार जनरल

By विशाल कुमार | Updated: October 4, 2021 08:10 IST

31 अगस्त, 2018 को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने घोषणा की थी कि अगली जनगणना अभ्यास के दौरान पहली बार ओबीसी डेटा एकत्र किया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्री ने 2021 की जनगणना की तैयारी की समीक्षा की शीर्षक वाले प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि पहली बार ओबीसी पर डेटा एकत्र करने की भी परिकल्पना की गई है.

Open in App
ठळक मुद्देभारत के महापंजीयक के कार्यालय ने कहा है कि जनगणना 2021 के हिस्से के रूप में ओबीसी का डेटा एकत्र करने के लिए 2018 में केंद्र की घोषणा के संबंध में विचार-विमर्श और फाइल नोटिंग, उसके कार्यालय के पास उपलब्ध नहीं है.आरटीआई के जवाब में कहा कि अधिसूचित अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के अलावा अन्य जातियों, समुदायों और ओबीसी पर डेटा जनगणना में एकत्र नहीं किया जाता है.31 अगस्त, 2018 को गृह मंत्रालय ने घोषणा की थी कि अगली जनगणना अभ्यास के दौरान पहली बार ओबीसी डेटा एकत्र किया जाएगा.

नई दिल्ली: भारत के महापंजीयक (आरजीआई) के कार्यालय ने कहा है कि जनगणना 2021 के हिस्से के रूप में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का डेटा एकत्र करने के लिए 2018 में केंद्र सरकार की घोषणा के संबंध में विचार-विमर्श और फाइल नोटिंग, उसके कार्यालय के पास उपलब्ध नहीं है.

आरजीआई ने द हिंदू द्वारा दायर आरटीआई के जवाब में कहा कि अधिसूचित अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के अलावा अन्य जातियों, समुदायों और ओबीसी पर डेटा जनगणना में एकत्र नहीं किया जाता है.

31 अगस्त, 2018 को, गृह मंत्रालय (एमएचए) ने घोषणा की थी कि अगली जनगणना अभ्यास के दौरान पहली बार ओबीसी डेटा एकत्र किया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्री ने 2021 की जनगणना की तैयारी की समीक्षा की शीर्षक वाले प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि पहली बार ओबीसी पर डेटा एकत्र करने की भी परिकल्पना की गई है.

2021 की जनगणना का पहला चरण को 1 अप्रैल, 2020 से राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के अपडेट के साथ आयोजित किया जाना था, को कोविड-19 महामारी के कारण अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है.

गृह मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में काम करने वाला आरजीआई दस साल की जनगणना का संचालन करता है.

बता दें कि, केंद्र सरकार ने 23 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर किया जहां उसने सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना (एसईसीसी) आयोजित करने से इंकार कर दिया, जिसमें कहा गया था कि जाति जनगणना प्रशासनिक रूप से कठिन और बोझिल थी.

पहली बार 2011 में आयोजित किए गए एसईसीसी के तहत 130 करोड़ भारतीयों का डेटा एकत्र किया गया था और उसमें 46 लाख अलग-अलग जाति के नाम दिए, जबकि 1931 की अंतिम जाति जनगणना के अनुसार जातियों की कुल संख्या राष्ट्रीय स्तर पर 4,147 थी.

डेटा सेट में खामियों का हवाला देते हुए सरकार ने एसईसीसी-2011 के जाति के प्रारंभिक आंकड़ों को भी सार्वजनिक करने से इनकार कर दिया है. एसईसीसी-2011 ने केवल ओबीसी ही नहीं सभी जातियों का डेटा एकत्र किया था.

सरकारी नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण के लिए राज्य स्तर और केंद्र में अलग-अलग ओबीसी सूचियां हैं. बिहार में सत्तारूढ़ भाजपा की सहयोगी जद (यू) सहित कई राजनीतिक दल ओबीसी जनगणना की मांग कर रहे हैं.

टॅग्स :जातिमोदी सरकारOBCST
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत"संचार साथी ऐप अनिवार्य नहीं, डिलीट कर सकते हैं लोग", विवाद के बीच बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

भारत'संचार साथी' ऐप को प्रियंका गांधी ने बताया जासूसी ऐप, बोलीं- "देश को तानाशाही में बदलने की कोशिश"

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई