लाइव न्यूज़ :

No-confidence Motion: "मणिपुर हिंसा से निपटने में भाजपा की डबल इंजन सरकार पूरी तरह से फेल रही है", महुआ मोइत्रा ने लोकसभा में कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 10, 2023 3:06 PM

नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में बोलते हुए तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने केंद्र की मोदी सरकार और मणिपुर की बीरेन सिंह सरकार की जमकर मज्जमत की।

Open in App
ठळक मुद्देअविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने की केंद्र सरकार की मज्जमत कीमोइत्रा ने कहा कि देश ने पिछले कई दशकों में इस तरह की मारकाट और हिंसा नहीं देखी हैहिंसा में साठ हजार लोग विस्थापित होकर राहत कैंपों में रह रहे हैं, ऐसा किस राज्य ने देखा है?"

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में बोलते हुए तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने केंद्र की मोदी सरकार और मणिपुर की बीरेन सिंह सरकार की जमकर मज्जमत की। तृणमूल नेत्री महुआ मोइत्रा ने लोकसभा भाजपा पर बेहद जबरदस्त हमला करते हुए कहा कि देश ने पिछले कई दशकों में इस तरह की मारकाट और हिंसा नहीं देखी है।

तृणमूल सांसद ने इस राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित बताते हुए कहा, "मणिपुर में हुई भयावह हिंसा का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीते तीन महीने में छह हजार पांच सौ एफआईआर दर्ज हुए हैं, क्या देश में ऐसा कोई राज्य है, जिसने ऐसे हालात देखे हैं? उपद्रवियों ने दंगे में चार हजार घरों को बर्बाद किया, आगजनी और तोड़फोड़ की। हिंसा में साठ हजार लोग विस्थापित होकर राहत कैंपों में रह रहे हैं। ऐसा किस राज्य ने देखा है?"

तृणमूल नेता मोइत्रा ने गुरुवार को  अविश्वास प्रस्ताव पर हो रहे बहस में हिस्सा लेते हुए कहा कि मणिपुर हिंसा से निपटने में भाजपा की डबल इंजन सरकार पूरी तरह से फेल रही है। उन्होंने कहा, "यह अविश्वास प्रस्ताव संख्या के आधार पर इस सरकार को हराने के लिए नहीं, बल्कि इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'चुप्पी' तोड़ने के लिए लाया गया है।"

मोइत्रा ने कहा कि मणिपुर तीन महीने से जल रहा है और पीएम खामोश हैं, वो विदेश की सैर कर रहे हैं। ऐसे देश नहीं चल सकता है। पिछले कुछ दशकों से किसी भी राज्य में इस तरह की क्रूर हिंसा नहीं देखी है। जहां महिलाओं के साथ ऐसा अमानवीय बर्ताव किया गया कि देश ही नहीं पूरा विश्व शर्मसार है और इस सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता है।

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्षी दलों द्वारा लगाये गये अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देंगे। बीते मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव पर बहस की शुरुआत कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने की। पिछले दो दिनों से संसद में मणिपुर में जातीय झड़पों पर सरकार और विपक्ष के नेताओं द्वारा तीखी चर्चा देखी गई।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा में भाग लिया और सुपरीम कोर्ट के आदेश के बाद संसद में दाकिल होने वाले राहुल गांधी ने अपने पहले भाषण में सरकार पर तीखा हमला बोला और उस पर मणिपुर को दो हिस्सों में "बांटने" का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्वोत्तर राज्य में भाजपा की राजनीति ने भारत की "हत्या" की है।

टॅग्स :अविश्वास प्रस्तावमहुआ मोइत्रामोदी सरकारलोकसभा संसद बिलTrinamoolमणिपुरManipur
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: "ईडी-सीबीआई को बंद करने के लिए मैं इंडिया गठबंधन की सरकार के सामने प्रस्ताव रखूंगा", अखिलेश यादव ने दोनों एजेंसियों की कार्य-प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा

भारतLok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग ने बंगाल बीजेपी प्रमुख सुकांत मजूमदार को थमाया कारण बताओ नोटिस, तृणमूल को 'टार्गेट' करके अखबारों में दिया था विज्ञापन

भारतआदित्य ठाकरे को रास नहीं आया रश्मिका मंदाना का 'अटल सेतु' की तारीफ करना, एक्ट्रेस पर कसा तंज

भारतममता बनर्जी पर की गई टिप्पणी को लेकर बुरे फंसे भाजपा उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय, TMC ने किया चुनाव आयोग का रुख

भारतAmit Shah On Rahul Gandhi: 'राहुल गांधी थाईलैंड छुट्टी पर जाते हैं, मोदी सीमा पर दिवाली मनाते हैं', मधुबनी में बोले अमित शाह

भारत अधिक खबरें

भारतVIDEO: यूपी में बीजेपी उम्मीदवार को 8 बार वोट देने वाले शख्स का वीडियो वायरल, विपक्ष ने की जाँच की माग, केस दर्ज

भारतMaharashtra Lok Sabha Elections: आगे बढ़ें और मतदान अधिकार को बढ़ावा दें, जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने के नाते हमें..., शाहरुख और सलमान खान ने सोशल मीडिया पर लिखा...

भारतLok Sabha Elections 2024: यूपी की 41 सीटों पर भाजपा को इंडिया गठबंधन की चुनौती, सपा-कांग्रेस का जातिगत फार्मूला बनता जा रहा भाजपा की परेशानी

भारतSwati Maliwal case: 'आप' ने 13 मई को पीसीआर कॉल डिटेल्स लीक करने में दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाया

भारतLok Sabha Elections 2024: 'कांग्रेस देश में धार्मिक आधार पर आरक्षण का समर्थन नहीं करती है', जयराम रमेश ने किया दावा