ईटानगर, 27 जुलाई नीति आयोग ने अरुणाचल प्रदेश सरकार से कहा है कि वह सामाजिक-आर्थिक मानकों में प्रगति करने की दिशा में सतत विकास लक्ष्यों और गरीबी उन्मूलन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए राज्य के प्रदर्शन में सुधार करे।
एक सरकारी विज्ञप्ति में मंगलवार को कहा गया कि विशेषज्ञ समूह ने राज्य प्रशासन को सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) भारत सूचकांक और बहुआयामी गरीबी सूचकांक (एमपीआई) में अपने समग्र स्कोर में सुधार करने की सलाह दी।
नीति आयोग की सलाहकार (एसडीजी) संयुक्ता समद्दर ने सोमवार को शुरू हुई दो दिवसीय कार्यशाला में कहा कि पिछले वित्त वर्ष के दौरान अरुणाचल प्रदेश का समग्र स्कोर 53 से 60 तक सुधरा है, लेकिन राज्य को अपनी समग्र रैंकिंग पर काम करने की जरूरत है।
उन्होंने नीति आयोग के सहयोग से राज्य के वित्त, योजना एवं निवेश विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान एसडीजी भारत सूचकांक की रूपरेखा प्रस्तुत की।
सतत विकास लक्ष्यों के लिए निर्धारित सूचकांक सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय मापदंडों पर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की प्रगति का मूल्यांकन करता है।
बयान में कहा गया है कि देश के 28 राज्यों में से अरुणाचल प्रदेश 0.108 एमपीआई स्कोर के साथ 18वें स्थान पर है।
कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे उपमुख्यमंत्री चौना मीन ने दूरदराज और सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की समस्याओं पर प्रकाश डाला।
बयान में कहा गया है कि उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल और ग्रामीण संपर्क से संबंधित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी जोर दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।