नोएडा, 15 नवंबर जनपद गौतम बुद्ध नगर में सोमवार को डेंगू के नौ मरीजों का पता चला है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान डेंगू का पता लगाने के लिए जांच की गई और फिर एलाइजा रिपोर्ट में सोमवार को नौ नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है।
उन्होंने बताया कि डेंगू के 28 मरीजों का अभी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। सीएमओ ने बताया कि जनपद में अब तक 580 लोग डेंगू से संक्रमित पाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह गंभीर है और इसकी रोकथाम तथा मरीजों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।