लाइव न्यूज़ :

अजीब दास्तान, जोजी सहित और भी बहुत कुछ, थ्रिलर और कॉमेडी सबकुछ मिलेगा, देखें अप्रैल की वेब सीरिज की पूरी लिस्ट

By दीप्ती कुमारी | Updated: April 16, 2021 14:56 IST

कोरोना वायरस के दूसरी लहर का प्रकोप भारत में बढ़ता जा रहा है , ऐसे में संभव हो ते घर पर रहना ही सही है। घर पर बैठकर आप इन फिल्मों का मजा ले सकते हैं , जो हाल ही नेटफिलक्स और अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हुई है या होने वाली है ।

Open in App
ठळक मुद्देक्राइम ड्रामा से भरपूर है जोजी की कहानी, 7 अप्रैल को हुई थी रिलीजवहीं, 'अजीब दास्तान' में चार कहानियों का मिश्रण है, जिसे करण जौहर ने प्रोड्यूसर किया है'द डिसिप्लीन' भी चर्चा में है, एक शास्त्रीय गायक के संघर्ष की कहानी है इस फिल्म में

मुंबई: देश में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए लोगों को लॉकडाउन का डर एक बार फिर सता रहा है। लोगों के लिए तब समय काटना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में ओटीटी प्लेफॉर्मस ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया तो वहीं कलाकारों को भी अपने दर्शकों से जुड़ने के लिए एक नया मंच दिया।

अब जब फिर से लॉकडाउन जैसे हालात देखे जा रहे हैं। हम आपको बताने जा रहे है, अप्रैल महीने में आने वाली  कुछ खास वेब सीरिज के बारे में । जो आपका भरपूर मनोरंजन करेगी ।

1.   अजीब दास्तान 

16 अप्रैल के दिन नेटफिलकेस पर रिलीज होने वाली वेब सीरिज है अजीब दास्तान।  इस सीरिज को फिल्मकार शंशाक खेतान, राज मेहता , नीरज घायवान और कायज ईरानी द्वारा चार कहानियों में  निर्देशित किया गया है। इस सीरिज को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है।

इस वेब सीरिज में शेफाली शाह, अदिति राव हैदरी , कोंकणा सेन , नुसरत भरत और फातिमा सना शेख मुख्य किरदार में है। इस कहानी में हर किरदार अपने अंदर चल रहे द्वंद्व से जुझ रहा होता है। मानव जीवन के भाव ईष्या , हक, पूर्वाग्रहों और  द्वेष की भावनाओं से लड़ते हुए दिखाई देंगे, जिसमें हर इंसान अकिसर उलझ जाता है।

अजीब दास्तान चार विपरीत कहानियों का संकलन है लेकिन प्रत्येक कहानी आपको एक अलग यात्रा पर ले जाती है । इस सीरिज में आज के परिदृश्य जैसी स्थिति आपको दिखाई देगी कि प्रत्येक व्यक्ति क्या सही है और क्या गलत के बीच नैतिक दुविधा में फंसा हुआ है क्यों कि आज इसकी रेखाएं बहुत धुंधली हो चुकी है।

2. द डिसिप्सिन 

द डिसिप्लिन फिल्म नेटफिलक्स पर 30 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। चैतन्य तम्हाने की पुरस्कार विजेता मराठी फिल्म द डिसिप्लिन में मुख्य किरदार में अभिनेता आदित्य मोदक नजर आएंगे। वहीं सहायक कलाकार की भूमिका में अरूण द्रविड़, सुमित्रा भावे , दीपिका भिडे भागवत और किरण यज्ञोपवीत ने अभिनय किया है।

ये फिल्म एक शास्त्रीय गायक के संघर्ष की  कहानी है जिसने जीवनभर अपने पिता और गुरू की परंपराओं और अनुशासन का पालन किया। इस फिल्म को 77 वें वेनिस फिल्म महोत्सव के संस्करण में प्रीमियर किया गया और साथ ही फिल्म को  प्रतिष्ठित एपआईपीआरईएससीआई पुरस्कार भी मिला । 

3. जोजी 

अगर आप थ्रिलर मूवी या वेब सीरिज देखने के शौकिन है तो फिर आपको जोजी एक बार जरूर देखनी चाहिेए , जो 7 अप्रैल को रिलीज हुई है। यह क्राइम ड्रामा शेक्सपियर की त्रासदी मैकबेथ से प्रेरित है और जिन्हें किताब पढ़ना बोरिंग लगता है , तो वह जोजी को बहुत इंजॉय करेंगे।

यह एक इंजीनियरिंग ड्रापऑउट लड़के की कहानी है , जो एख एनआरआई बनने की महत्वकांक्षा रखता है लेकिन उसके पिता उसे  असफल  मानते है ।जोजी ने फिर भी अपनी योजनाएं बनाता है और उसे कैसे अंजाम देता है , कहानी उसी पर आधारित है , जिसका निर्देशन  दिललेश पठान ने किया है। इसमें फहद फासिल , बाबूराज, शम्मी थिलकन, एलिस्टार एलिस , बेसिल जोसेफ औऱ सनी पाएन जैसे सितारे हैं।

इसके अलावा आप ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर  आने वाली सीरिज ऑक्सीजन, मॉनस्टर औऱ द वूमेन इन द विंडो भी देख सकते हैं । 

टॅग्स :वेब सीरीजनेटफ्लिक्स
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीMrs. Deshpande वेब सीरीज में माधुरी दीक्षित 'सीरियल किलर' के किरदार में, देखें वीडियो

बॉलीवुड चुस्की'द फैमिली मैन 3' ओटीटी पर हुई रिलीज, मनोज बाजपेयी का दमदार किरदार...

बॉलीवुड चुस्कीफिल्म HAQ की रिलीज का रास्ता साफ, शाह बानो की बेटी की याचिका HC ने की खारिज

बॉलीवुड चुस्कीNETFLIX और YRF की साझेदारी, DDLJ, वीर-जारा और चांदनी जैसी फिल्म दिखाई जाएंगी

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई