लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र चुनाव: वोटिंग से बिल्कुल पहले NCP ने EC को लिखा पत्र, पोलिंग बूथ के 3 KM के दायरे में बंद हो इंटरनेट

By स्वाति सिंह | Published: October 20, 2019 8:29 PM

महाराष्ट्र में सोमवार को सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से लेकर शाम छह बजे तक मतदान होगा। चुनाव मैदान में 235 महिलाओं समेत 3,237 उम्मीदवार हैं।

Open in App
ठळक मुद्देमहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के कल वोटिंग होगी NCP ने चुनाव आयोग को चिठ्ठी लिखी है

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को मतदान होना है। इसी बीच रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान प्रत्येक मतदान केंद्र के तीन किलोमीटर के दायरे में इंटरनेट सेवाएं निलंबित करने की रविवार को मांग की। साथ ही, विपक्षी पार्टी ने ‘स्ट्रॉन्ग रूम’ के आसपास भी ऐसा करने की मांग की है, जहां ईवीएम को मतदान के दिन से मतगणना तक रखा जाएगा। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक NCP ने चुनाव आयोग को लिखा कि 21 से 24 अक्टूबर पोलिंग बूथ और स्ट्रॉन्ग रूम के 3 किलोमीटर के रेडियस में इंटरनेट सेवाएं बंद की जाए। 

बता दें कि महाराष्ट्र में सोमवार को सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से लेकर शाम छह बजे तक मतदान होगा। चुनाव मैदान में 235 महिलाओं समेत 3,237 उम्मीदवार हैं। प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री फड़णवीस, पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता अशोक चह्वाण तथा पृथ्वीराज चह्वाण शामिल हैं । 

फड़णवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से जबकि अशोक चव्हाण एवं पृथ्वीराज चव्हाण क्रमश: नांदेड़ जिले की भोकार एवं सतारा जिले की कराद दक्षिण सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। फड़णवीस के नेतृत्व में भाजपा राज्य में दूसरे कार्यकाल की जद्दोजेहद कर रही है। 

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे (29) मुम्बई के वर्ली निर्वाचन क्षेत्र से पहली बार चुनाव मैदान में उतरे हैं । युवा सेना के प्रमुख चुनावी राजनीति में उतरने वाले अपने परिवार के पहले नेता हैं। राज्य की सतारा लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सोमवार को मतदान होगा। पूर्व राकांपा नेता और वर्तमान सांसद उदयनराजे भोसले भाजपा के टिकट पर कांग्रेस राकांपा गठजोड़ के प्रत्याशी श्रीनिवास पाटिल से दो दो हाथ कर रहे हैं। 

राज्य में भाजपा 164 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किये हैं जिसमें छोटे सहयोगी दल भी हैं और वे पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल पर चुनाव लड़ रहे हैं । सहयोगी शिवसेना 124 सीटों पर चुनाव लड़ रही है । दूसरी ओर कांग्रेस ने 147 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं जबकि सहयोगी राकांपा ने 121 सीटों पर । 

विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा की अगुवाई वाले महागठबंधन अथवा ‘‘महायुति’’ एवं कांग्रेस राकांपा गठबंधन अथवा ‘महा अघाड़ी’ (मोर्चा) के बीच है । अन्य दलों में राज ठाकरे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने 101 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं। चुनाव में 1400 निर्दलीय उम्मीदवार भी ताल ठोक रहे हैं।

 शनिवार को समाप्त हुए चुनाव प्रचार पर अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने लेकर भाजपा द्वारा चलाए गए आक्रामकता हावी थी। राज्य में आठ करोड़ 98 लाख से अधिक मतदाता हैं जिसमें चार करोड़ 28 लाख से अधिक महिला एवं चार करोड़ 68 लाख से अधिक पुरूष मतदाता हैं। इन मतदाताओं में एक करोड़ छह लाख 76 हजार 13 ऐसे हैं जो 18 से 25 साल आयुवर्ग के बीच हैं 

टॅग्स :असेंबली इलेक्शन २०१९महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)विजयी उम्मीदवारों की सूची
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपंजाब एग्जिट पोल में इंडिया ब्लॉक को ज्यादातर सीटें मिलने का अनुमान, बीजेपी को बड़ा फायदा

भारतलोकसभा चुनाव 2024 जीतने पर शपथ ग्रहण के लिए कर्तव्य पथ पर विचार कर रहा NDA, जानें किस दिन होगा समारोह

भारतFact Check: फर्जी है RSS के नाम पर वायरल हुआ लेटर, संघ ने नहीं किया पश्चिमी दिल्ली से AAP उम्मीदवार को समर्थन देने की घोषणा

भारतFact Check: क्या चुनावों में गारंटी देकर बाद में भूल जाते हैं मोदी? अमित शाह ने किसके लिए दिया बयान, वायरल वीडियो अधूरी, जानें सच्चाई

भारतFact Check: फर्जी है प्रशांत किशोर के बीजेपी में शामिल होने की खबर, चुनावी रणनीतिकार ने की पुष्टि

भारत अधिक खबरें

भारतSikkim Assembly Elections 2024 Result: बाईचुंग भूटिया 4012 मतों से पिछड़े, 10 सालों में छठी चुनावी पराजय के करीब

भारतExit Poll: हिंदी भाषी राज्यों में भाजपा और पीएम मोदी का जलवा बरकरार, इन चार राज्यों से जीत सकती है 145 सीटें

भारतLok Sabha Elections 2024: 45 घंटे घ्यान के बाद दिल्ली लौटे पीएम मोदी, बाढ़ और भीषण गर्मी को लेकर करेंगे बैठक, नई सरकार के 100 दिन कार्यक्रम पर चर्चा

भारतBorduria-Bogapani and Changlang South Seat Assembly Election Results 2024 Live: भाजपा ने एनसीपी और नेशनल पीपुल्स पार्टी को हराकर इन सीटों पर किया कब्जा, अपडेट

भारतKhonsa East seat Arunachal Pradesh: निर्दलीय उम्मीदवार वांगलाम साविन विजयी, कामरंग तेसिया को 2216 मतों से हराया, भाजपा 45 सीट पर आगे