Nayab Singh Saini Oath Ceremony LIVE:भारतीय जनता पार्टी के नेता नायब सिंह सैनी ने आज पंचकुला में सीएम पद की शपथ ले ली है। पंचकुला में आयोजित भव्य समारोह में तमाम शीर्ष नेताओं के बीच सैनी ने दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री की कुर्सी अपने नाम की है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत अन्य बीजेपी नेता मौजूद रहे।
गौरतलब है कि नायब सैनी, एक प्रमुख ओबीसी नेता, दूसरी बार यह पद संभालेंगे, उन्होंने इस साल की शुरुआत में मनोहर लाल खट्टर की जगह ली थी। यह कार्यक्रम महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर मनाया जा रहा है, और शपथ ग्रहण से पहले सैनी ने पंचकूला के वाल्मीकि मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस समारोह में लगभग 50,000 लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है।