लाइव न्यूज़ :

भारत बायोटेक की नेजल कोविड वैक्सीन की कीमत तय, प्राइवेट अस्पतालों में 800 रुपये में मिलेगा, जानें सरकारी अस्पताल के दाम

By विनीत कुमार | Updated: December 27, 2022 12:58 IST

नेजल कोविड वैक्सीन के दाम तय कर दिए गए हैं। यह अब कोविन पोर्टल पर भी उपलब्ध होगा और लोग इसे लेने के लिए टाइम स्लॉट बुक कर सकते हैं। इस वैक्सीन को भारत बायोटेक ने बनाया है।

Open in App
ठळक मुद्देभारत बायोटेक की नेजल कोविड वैक्सीन निजी अस्पतालों में 800 रुपये में मिलेगी। सरकारी अस्पताल में इस नेजल वैक्सीन की कीमत 325 रुपये रखी गई है, कोविन पोर्टल पर भी उपलब्ध।देश में अगले साल जनवरी के चौथे हफ्ते से ये वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी।

नई दिल्ली: भारत बायोटेक की नेजल कोविड वैक्सीन निजी अस्पतालों में 800 रुपये में मिलेगी। वहीं, सरकारी अस्पताल में इसकी कीमत 325 रुपये रखी गई है। इस कोविड वैक्सीन की खास बात ये है कि इसे नाक के माध्यम से दिया जाना है। सामने आई जानकारी के अनुसार नेजल वैक्सीन को देने का काम जनवरी के चौथे हफ्ते में शुरू किया जा सकता है।

केंद्र सरकार ने हाल में ही नेजल वैक्सीन को मंजूरी दी है। इस वैक्सीन का नाम iNCOVACC दिया गया है। कोविन प्लेटफॉर्म पर भी यह वैक्सीन उपलब्ध होगी और लोग इसका चयन कर सकेंगे। यह वैक्सीन बूस्टर डोज के तौर पर लगाई जाएगी और इसे 18 साल से ज्यादा के उम्र के लोगों को दिया जा सकता है।

भारत बायोटेक की इस वैक्सीन को मंजूरी इसी साल सितंबर में मिली थी। सूत्रों के अनुसार हैदराबाद की कंपनी ने करीब 4000 स्वयंसेवकों पर नाक के जरिये लिए जाने वाले टीके का क्लीनिकल परीक्षण किया है और किसी में दुष्प्रभाव या विपरीत प्रतिक्रिया नहीं देखी गई है। 

उल्लेखनीय है कि कंपनी ने अगस्त महीने में बताया था कि कोविड-19 इंट्रानेजल टीका तीसरे चरण के नियंत्रित चिकित्सकीय परीक्षण में सुरक्षित, वहनीय और प्रतिरोधी क्षमता से युक्त साबित हुआ है। टीका निर्माता ने बताया कि टीके को विशेष तौर पर नाक के रास्ते देने के लिए तैयार किया गया है। कंपनी ने कहा कि इसके साथ ही नाक से टीका देने की प्रणाली को इस तरह से डिजाइन व विकसित किया गया है जिससे यह निम्न व मध्य आय वाले देशों के लिए किफायती हो। 

बता दें कि फिलहाल देश में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन, सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और कोवोवैक्स सहित रूस की स्पुतिनिक वी और बायोलॉजिकल ई लिमिटेड की कॉर्बेवैक्स वैक्सीन कोविन पोर्टल पर मौजूद हैं। इन वैक्सीन को ही भारत में दिया जा रहा है।

टॅग्स :कोरोनावायरस वैक्सीनBharat Biotech
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCholera vaccine: हैजा मुक्त विश्व?, वैक्सीन ‘हिलकोल’ ने तीसरे चरण का परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया, भारत बायोटेक ने की घोषणा

भारतकोविशील्ड के दुष्प्रभावों पर बहस के बीच भारत बायोटेक ने जारी किया बयान, कहा- "कोवैक्सीन को पहले सुरक्षा.."

भारतकई लोग तब सवाल उठा रहे थे 'मेड इन इंडिया' वैक्सीन की क्या जरूरत, लेकिन संकट में भारत ने आत्मनिर्भरता का रास्ता चुना: पीएम मोदी

भारतभारत में कोरोना के 24 घंटे में 5880 नए मामले, दैनिक संक्रमण दर 6.91% हुआ, एक्टिव मरीजों की संख्या 35 हजार के पार

भारतभारत बायोटेक ने लॉन्च की दुनिया की पहली कोविड नेजल वैक्सीन

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई