भारत में कोरोना के 24 घंटे में 5880 नए मामले, दैनिक संक्रमण दर 6.91% हुआ, एक्टिव मरीजों की संख्या 35 हजार के पार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 10, 2023 11:02 AM2023-04-10T11:02:56+5:302023-04-10T11:08:52+5:30

Corona Update: भारत में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 35 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में देश में 5880 केस सामने आए हैं। यूपी में रविवार को 300 से ज्यादा कोरोना केस मिले।

Corona Update India 5880 new cases in 24 hours, daily infection rate is 6.91%, active patients cross 35 thousand | भारत में कोरोना के 24 घंटे में 5880 नए मामले, दैनिक संक्रमण दर 6.91% हुआ, एक्टिव मरीजों की संख्या 35 हजार के पार

भारत में कोरोना के 5880 नए मामले (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,880 नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या 35,199 पहुंची।भारत में कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,979 हो गई है।भारत में अभी संक्रमण की दैनिक दर 6.91 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 3.67 प्रतिशत है।

नयी दिल्ली: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,880 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,62,496 हो गई है। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 35,199 पर पहुंच गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली तथा हिमाचल प्रदेश में चार-चार और गुजरात, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र तथा राजस्थान में एक-एक मरीज की मौत होने के बाद देश में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,979 हो गई।

साथ ही, संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में दो नाम और जोड़े हैं। अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 35,199 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.8 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.73 प्रतिशत है।

कोरोना: दैनिक संक्रमण दर 6.91 प्रतिशत हुआ

देश में संक्रमण की दैनिक दर 6.91 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 3.67 प्रतिशत है। अभी तक कुल 4,41,96,318 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं। वहीं, 85076 कोरोना टेस्ट रविवार को देश भर में किए गए।

कोरोना: यूपी में 300 से ज्यादा केस, दिल्ली में 699 मामले

उत्तर प्रदेश में रविवार को 319 नए कोरोना मामले सामने आए। ऐसे में राज्य में एक्टिव केस अब 1192 हो गया है। यूपी सरकार ने शनिवार से राज्य में बाहरी देशों से लौटे लोगों के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया है। साथ ही पॉजिटिव मिल रहे केसों के जीनोम सिक्वेंसिंग करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।

दूसरी ओर देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को 699 केस मिले। ऐसे में यहां संक्रमण दर 21.15 प्रतिशत हो गया है। दिल्ली में चार लोगों की मौत भी कोरोना से रविवार को दर्ज की गई। हालांकि स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि एक ही मामले में मौत की मुख्य वजह कोरोना है।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Corona Update India 5880 new cases in 24 hours, daily infection rate is 6.91%, active patients cross 35 thousand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे