लाइव न्यूज़ :

वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण ने आत्मनिर्भर स्वास्थ्य योजना का किया ऐलान, जानें बजट से जुड़ी अहम बातें

By अनुराग आनंद | Updated: February 1, 2021 12:25 IST

देश भर में हो रहे किसान आंदोलन के बीच हर लोगों की नजर नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा सदन में पेश होने वाले अम बजट पर है। हर लोग बजट से उम्मीद लगाए हुए हैं।

Open in App
ठळक मुद्देपीएमजीकेवाई के तहत जरूरतमंदों की मदद के लिए 2.76 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया गया। निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ भारत ने दो वैक्सीन बना लिए हैं। 

नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमणबजट 2021 पेश कर रही हैं। निर्मला सीतारमण टैबलेट लेकर संसद भवन पहुंची और यह टैब लाल कवर के अंदर बंद था। निर्मला सीतारमण इस समय बजट पढ़ रही हैं। 

यह बजट आपदा में अवसर वाला बजट है। किसानों का आय दोगुनी करने का हमारा लक्ष्य है। आत्मनिर्भर स्वास्थ्य योजना शुरू किया जाएगा। आत्मनिर्भर स्वास्थ भारत योजना के लिए 64,180 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। 

जानें बजट से जुड़ी अहम बातें-

1. बजट 2021: पीएम आत्मनिर्भर स्वस्थ योजना शुरू होगी। इस पर 61 हजार करोड़ रुपए अगले छह साल में खर्च होंगे।

2. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- पीएम मोदी ने गरीब तबकों के लिए खजाना खोले रखा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, आत्मनिर्भर योजना मिनी बजट की तरह ही है। आत्मनिर्भर पैकेज ने रिफॉर्म को आगे बढ़ाया

3. मैं सदन के सभी सदस्यों की तरफ से इन लोगों को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने देश की बुनियाद को डिगने नहीं दिया। विधानसभा और संसद सदस्यों ने सैलरी दे दी। हमने आत्मनिर्भर पैकेज दिए। इस पर 27.1 लाख करोड़ रुपए दिए जो जीडीपी का 13 प्रतिशत है- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 

4. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से बजट भाषण में बताया गया कि देश में 7 टेक्स्टाइल पार्क बनाए जाएंगे, ताकि इस क्षेत्र में भारत एक्सपोर्ट करने वाला देश बने। ये पार्क तीन साल में तैयार किए जाएंगे। वित्त मंत्री की ओर से डेवलेपमेंट फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट (DFI) बनाने का ऐलान किया गया, जिसमें तीन साल के भीतर 5 लाख करोड़ रुपये के उधारी प्रोजेक्ट हों।

5. शहरों में अमृत योजना को आगे बढ़ाया जाएगा, इसके लिए 2,87,000 करोड़ रुपये जारी किए गए। इसी के साथ वित्त मंत्री की ओर से मिशन पोषण 2.0 का ऐलान किया गया है।

6. NHAI, एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास अब कई प्रोजेक्ट को अपने लेवल पर पास करने की ताकत होगी। वित्त मंत्री ने पूजीगंत व्यय के लिए 5 लाख करोड़ से अधिक के बजट का ऐलान किया।

7 बजट: नैशनल एजुकेशन पॉलिसी को तहे दिल से स्वीकार किया गया है। 100 नए सैनिक स्कूल बनेंगे। इसके लिए प्राइवेट सेक्टर की मदद ली जाएगी। हायर एजुकेशन कमीशन बनेगा। इसके लिए कानून में संशोधन किया जाएगा

निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने के दौरान ये कहा-

निर्मला सीतारमण ने कहा कि जब मैं बजट पेश कर रही हूं तो मैने पहले यह नहीं सोचा था कि देश की अर्थव्यवस्था में इस तरह से मंदी होगा। वित्त मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी ने अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया है। लेकिन, पीएम मोदी के प्रयास से सरकार ने कोई भूखे ने सो पाए इसलिए करोड़ो लोगों को खाने का अनाज दिया।  

इस दौरान पीएमजीकेवाई के तहत जरूरतमंदों की मदद के लिए 2.76 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया गया। करीब 12 करोड़ लोगों को सरकार ने मदद पहुंचाई। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ भारत ने दो वैक्सीन बना लिए हैं। 

बता दें कि नरेंद्र मोदी सरकार ने समावेशी बजट पेश करने की बात कही है। सरकार ने दावा किया है कि भविष्य को देखते हुए यह बजट तैयार किया गया है। निर्मला सीतारमण ने पहले ही दावा किया है कि यह ऐतिहासिक बजट होगा। ऐसे में देश भर के लोगों की नजर इस बजट की ओर है। 

वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बजरंग बली की पूजा अर्चना की

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बजरंग बली की पूजा अर्चना की। इसकी एक तस्वीर उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की है। दिल्ली में अनुराग ठाकुर ने पूजा करने के बाद कहा कि बजट में सबका साथ और सबका विकास को ध्यान में रखा जाएगा।

नरेंद्र मोदी सरकार के बनाए तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस के सांसद काले कपड़े पहनकर बजट सत्र में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपने फैसले से देश के किसानों को दुखी किया है। 

टॅग्स :बजट 2021बजटभारतइकॉनोमीनिर्मला सीतारमण
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई